US Tariff: अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर अब 50% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की अधिसूचना; जानें भारत का रुख

भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों पर अमेरिका 25% अतिरिक्त (कुल 50% ) टैरिफ वसूलेगा। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार सुबह इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जानें भारत पर क्या होगा असर?

Updated On 2025-08-26 08:39:00 IST

US Tariff: अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर अब 50% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की अधिसूचना 

US Tariff on Indian Products: अमेरिका ने भारत से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी। यह टैरिफ बुधवार (27 अगस्त 2025) सुबह 12:01 बजे से लागू होगा। अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर 25% फीसदी टैरिफ पहले से वसूला जा रहा है। कल से कुल 50% टैरिफ वसूला जाएगा। इससे न यूएस मार्केट बल्कि भारतीय बाजार में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल खरीदने की एवज में लगाया है। उनका कहना है कि भारत के रूस से तेल खरीदने के कारण यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है। उसने रूस से तेल सौदा रद्द करने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि, भारत ने यूएस की इस चेतावनी को इग्नोर कर दिया है।

भारत-ब्राजील पर सर्वाधिक रेसिप्रोकल टैरिफ

अमेरिका 60 से अधिक देशों के लिए नई टैरिफ दरें निर्धारित की हैं। इनमें भारत और ब्राजील पर सर्वाधिक 50% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है। भारतीय उत्पादों पर लगाई गई यह टैरिफ दरें बांग्लादेश, पाकिस्तान और चीन समेत अन्य एशियाई देशों की तुलना में काफी अधिक हैं। जो न सिर्फ हमारे एक्सपोर्ट को प्रभावित करेगा, बल्कि इससे महंगाई बढ़ने की भी आशंका है।

87 बिलियन डॉलर अमेरिकी निर्यात 

भारत अभी अमेरिका को हर साल करीब 87 बिलियन डॉलर का निर्यात करता है। जो कि देश के जीडीपी का 2.5% हिस्सा है। भारत से US एक्सपोर्ट होने वाले उत्पादों में कपड़ा, रत्न, आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद, रसायन और ऑटो पार्ट्स की मात्रा सर्वाधिक है, लेकिन इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय है। फिलहाल, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर्स और ऊर्जा संसाधनों जैसे कुछ क्षेत्रों को टैरिफ से छूट है।

US टैरिफ पर भारत का कदम

  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने 50 फीसदी टैरिफ को अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया है। कहा, भारत अपनी जरूरतों और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए रूस से तेल इम्पोर्ट करता है। पहले अमेरिका ने भी इसे प्रोत्साहित किया था। भारत ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की बजाय डेप्लोमैटिक रणनीति और एक्सपोर्टर्स के लिए प्रोत्साहन जैसे उपायों पर विचार कर रही है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ पर जवाब दिया है। कहा, हमारी सरकार अमेरिकी दबाव में आने की वजाय कोई न कोई रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। अहमदाबाद की जनसभा में उन्होंने कहा, हम हर दबाव झेलने के लिए तैयार हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम आर्थिक स्वार्थ पर आधारित नीतियों को देख रहे हैं, लेकिन गुजरात की धरती से देशवासियों से मैं वादा करता हूं कि हमारे लिए नागरिक हित सर्वोपरि है। भारत ऐसे दबावों के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा रहेगा। छोटे उद्यमियों, पशुपालकों और किसानों को कोई नुकसान नहीं होने देंगे।  
Tags:    

Similar News