US News: अमेरिका में मंदिर जाते समय लापता हुए 4 भारतीयों की मौत, कार हादसे में गई जान
अमेरिका में न्यूयॉर्क से वेस्ट वर्जीनिया मंदिर जा रहे चार भारतीय लापता हो गए थे। अब उनकी कार खाई में मिली और सभी की मौत की पुष्टि हुई है। जानें पूरा मामला।
अमेरिका में मंदिर दर्शन को निकले थे चार भारतीय, रास्ते में मौत
Indian family car crash USA: अमेरिका में लापता हुए चार भारतीय मूल के लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा वेस्ट वर्जीनिया के मार्शल काउंटी में हुआ, जहां चार लोग एक टोयोटा कार से न्यूयॉर्क के बफेलो शहर से वेस्ट वर्जीनिया स्थित एक मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सभी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान डॉ. किशोर दिवान, आशा दिवान, शैलेश दिवान और गीता दिवान के रूप में हुई है। मार्शल काउंटी के शेरिफ माइक डोहरटी ने शनिवार (2 अगस्त) रात इस दुखद खबर की पुष्टि की।
इन सभी की तलाश कई दिनों से चल रही थी। 2 अगस्त रात 9:30 बजे इनकी Toyota Camry कार वेस्ट वर्जीनिया के Big Wheeling Creek Road पर एक गहरी खाई में मिली। मौके पर रेस्क्यू टीम करीब 5 घंटे तक मौजूद रही।
कई दिनों से तलाश जारी थी
यह परिवार 29 जुलाई की दोपहर 2:45 बजे आखिरी बार ईरी, पेनसिलवेनिया के एक Burger King रेस्टोरेंट में देखा गया था। वहां की सीसीटीवी फुटेज में दो सदस्य नजर आए थे। उनके कार्ड से हुई आखिरी खरीदारी भी यहीं दर्ज हुई थी।
बाद में एक पेनसिलवेनिया स्टेट ट्रूपर के License Plate Reader ने कार को Interstate 79 पर देखा, जो प्रभुपाद पैलेस ऑफ गोल्ड, माउंड्सविल (वेस्ट वर्जीनिया) की ओर जा रही थी।
फोन और लोकेशन से मिले संकेत
मोबाइल टावर से मिले सिग्नल्स के अनुसार, 30 जुलाई की सुबह 3 बजे के आसपास परिवार का आखिरी लोकेशन माउंड्सविल और व्हीलिंग के पास मिला था। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो सका।
थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
मार्शल काउंटी पुलिस ने लापता होने के बाद परिवार की तस्वीरें और गाड़ी की डिटेल्स जारी की थीं। बफ़ेलो में परिवार की ओर से Missing Report भी दर्ज कराई गई थी।
शेरिफ माइक डोहरटी ने कहा, ''हमें खेद है कि नतीजा वैसा नहीं रहा जैसा सबने उम्मीद की थी। हम सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और जांच पूरी होने पर और जानकारी साझा की जाएगी।''