Virat Kohli retirement: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी संन्यास का कर लिया फैसला, जानें BCCI ने क्या कहा

Virat Kohli retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा BCCI को बताई है। बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे को देखते हुए उनसे फैसला दोबारा सोचने की अपील की है।

Updated On 2025-05-10 11:48:00 IST

Virat Kohli test retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी रोहित शर्मा की राह पर चलने का मन बना चुके हैं। कोहली ने भी टेस्ट क्रिेकेट से संन्यास का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को जानकारी दे दी है। हालांकि, बोर्ड ने उनसे यह अहम फैसला टालने और दोबारा विचार करने की अपील की है, खासकर इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए जो अगले महीने शुरू होने वाला है।

इससे पहले, रोहित शर्मा ने भी अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपने इस फैसले की जानकारी दी थी। ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई और सेलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे पर किसी युवा चेहरे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने का फैसला कर चुके हैं। शायद यही कारण रहा कि रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। 

कोहली का ये फैसला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं। दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी से भारतीय टेस्ट टीम अचानक अनुभवहीन मिडिल ऑर्डर के साथ मैदान में उतर सकती है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे युवाओं पर अब ज्यादा ज़िम्मेदारी आ सकती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से मन में था संन्यास का विचार

बताया जा रहा है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट करियर को लेकर सोच में थे। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद प्रदर्शन में गिरावट आई। उस दौरे पर उनका औसत 23.75 रहा और 8 में से 7 बार वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए।

RCB इवेंट में दिए थे संकेत

आईपीएल टीम RCB के एक कार्यक्रम में कोहली ने कहा था, 'हो सकता है मेरे पास चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने का मौका न हो।' उन्होंने मानसिक दबाव के बारे में भी खुलकर बात की थी और कहा था कि बाहर की उम्मीदों से खुद पर दबाव बना और फिर प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

द्रविड़ से बातचीत का जिक्र

कोहली ने पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत का ज़िक्र करते हुए कहा था, 'द्रविड़ भाई ने कहा कि मेरी कॉम्पटीटिव स्पिरिट मुझे आसानी से छोड़ने नहीं देगी। शायद एक और सीरीज, शायद छह महीने और।' उन्होंने ये भी कहा था कि जब तक क्रिकेट के लिए प्यार बना रहेगा, वह खेलते रहेंगे।

BCCI की उम्मीद बाकी

अब देखना होगा कि क्या कोहली बोर्ड की अपील मानते हैं या फिर सच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। 123 टेस्ट में 9,230 रन और 46.85 का औसत रखने वाले कोहली के बिना भारतीय टीम को नया नेतृत्व और अनुभव ढूंढना होगा।अगर कोहली रिटायर होते हैं तो शुबमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने की राह और पक्की मानी जा रही है।

Similar News