Mata Rani Bhajan Lyrics: चलो बुलावा आया है... देशभर में माता रानी के भजनों की धूम; यहां देखें Video

Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi: नवरात्रि में रोज माता के भजनों की धुन सुनाई देती है। 9 दिनों में माता के भजनों के बिना नवरात्रि का पर्व पूरा नहीं होता है।

Updated On 2025-03-30 19:42:00 IST
इस नवरात्रि माता रानी के इन भजनों को गाएं।

Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi: नवरात्रि का पावन पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है। इस पर्व को और भी ज्यादा खास बनाते हैं माता रानी के भजन। माता के भजनों के बिना नवरात्रि पर्व अधूरा सा लगता है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि भजनों का शानदार कलेक्शन।

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता(Meri Jholi Chhoti Padgayi Re Itna Diya Meri Mata lyrics In Hindi)
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता |
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता ||
मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं,
सोयी तकदीर जगाई |
ये बात ना सुनी सुनाई,
मैं खुद बीती बतलाता रे,
इतना दिया मेरी माता |
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता ||
मान मिला सम्मान मिला,
गुणवान मुझे संतान मिली |
धन धान मिला, नित ध्यान मिला,
माँ से ही मुझे पहचान मिली ||
Full View

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है(Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya hai Lyrics In Hindi)
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी मां ने दरबार लगाया है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
सारे जग मे एक ठिकाना सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
Full View

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये(Tune Mujhe Bulaya Shera Waliye Lyrics In Hindi)
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
Full View

अंगना पधारो महारानी (Angana Padharo Maharani Bhajan lyrics In Hindi)
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है
मंदिर में मैया के आसन लगो है
आसन पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
Full View

धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार(Dharti Gagan Mein Hoti Hai lyrics In Hindi)
धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार हो मैया
ऊँचे भवन में होती है तेरी जय जयकार 
हो मैया, धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार
हो मैया, ऊँचे भवन में होती है
तेरी जय जयकार
दुनिया तेरा नाम जापे
हो दुनिया तेरा नाम जापे
तुझको पूजे संसार
हो मैया, धरती गगन में होती है
तेरी जय जयकार
Full View

 

Similar News