Aviva Baig कौन हैं?: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू की पूरी प्रोफाइल, करियर और परिवार
Aviva Baig कौन हैं? जानिए प्रियंका गांधी-रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राज वाड्रा की मंगेतर अवीवा बैग की पढ़ाई, करियर, फोटोग्राफी, परिवार और निजी जीवन से जुड़ी पूरी जानकारी।
अवीवा बेग अपने मंगेतर रेहान के साथ, दूसरी फोटो में माता-पिता के साथ।
Who is Aviva Baig?: दिल्ली की रहने वाली अवीवा बैग (Aviva Baig) चर्चा में हैं। अवीवा एक चर्चित फोटोग्राफर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, जो हाल ही गांधी-वाड्रा परिवार से जुड़ने के कारण इंटरनेट में उन्हें सर्च किया जा रहा है। वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राज वाड्रा की मंगेतर हैं। दोनों पिछले करीब सात वर्षों से रिलेशनशिप में हैं। अब उनकी सगाई की खबरें सामने आई हैं।
बता दें की अवीवा बैग की फोटोग्राफी में रोजमर्रा की जिंदगी की सादगी, भावनाएं और सामाजिक सरोकार साफ झलकते हैं। अवीवा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से स्कूली शिक्षा ली और बाद में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की।
कला और रचनात्मकता की पहचान
अवीवा का काम देश के कई नामचीन प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित हो चुका है। उन्होंने मेथड गैलरी के साथ ‘यू कैन नॉट मिस दिस’, इंडिया आर्ट फेयर यंग कलेक्टर्स प्रोग्राम और इंडिया डिजाइन आईडी जैसे आयोजनों में अपनी कला पेश की है। इसके अलावा, उन्होंने एटेलियर 11 नाम से एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस की सह-स्थापना भी की है, जो देशभर में ब्रांड्स और क्रिएटिव एजेंसियों के साथ काम करता है।
अवीवा की मां नंदिता बैग, पिता इमरान बैग।
खेल से कला तक का सफर
कम लोग जानते हैं कि अवीवा एक समय राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। खेल और कला दोनों में उनकी सक्रियता उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती है। उनकी मां नंदिता बैग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और प्रियंका गांधी की पुरानी मित्र मानी जाती हैं, जबकि पिता इमरान बैग व्यवसाय से जुड़े हैं।
रेहान वाड्रा का रचनात्मक पक्ष
रेहान वाड्रा खुद भी विजुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं। उन्होंने दून स्कूल, देहरादून से पढ़ाई की है। यही संस्थान उनके दादा राजीव गांधी और चाचा राहुल गांधी से भी जुड़ा रहा है। इसके बाद उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से पॉलिटिक्स में डिग्री ली। बचपन से ही कैमरे के प्रति उनका लगाव रहा है और वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट व कमर्शियल फोटोग्राफी में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
साझा रुचि ने बनाया मजबूत रिश्ता
रेहान और अवीवा दोनों की फोटोग्राफी में गहरी दिलचस्पी रही है। यही साझा शौक उनके रिश्ते की मजबूत नींव बना। अब इस सगाई के साथ गांधी-वाड्रा परिवार में उत्सव का माहौल है और प्रियंका गांधी वाड्रा व रॉबर्ट वाड्रा जल्द सास-ससुर की भूमिका में नजर आएंगे।
परिवार में खुशी का मौका
करीब सात साल से एक-दूसरे को जानने वाले रेहान और अवीवा के रिश्ते को दोनों परिवारों की पूरी सहमति मिली है। सगाई हाल ही एक निजी समारोह में हुई, जबकि औपचारिक रिंग सेरेमनी राजस्थान के रणथंबोर में नए साल के जश्न के साथ आयोजित की जाएगी। परिवार ने इस पूरे कार्यक्रम को लो-की रखने का फैसला किया है, इसलिए अब तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।