बांग्लादेश हिंसा: यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान, कहा- हिंदुओं को बनाने चाहिए ISIS जैसा संगठन

गाजियाबाद डासना के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भारत में हिंदुओं को ISIS जैसे संगठन बनाने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने हिंदू रक्षा दल की अध्यक्ष पिंकी चौधरी की तारीफ की।

Updated On 2025-12-30 18:38:00 IST

यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद डासना के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वह इस तरह के भड़काऊ बयान दे चुके हैं। इस बार उन्होंने हिंदुओं को एक संगठन बनाने की सलाह दी है, जो आतंकवादी संगठन isis जैसा हो। उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं को आत्मघाती दस्ते बनाने की जरूरत है। उन्होंने हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें इससे भी अधिक घातक हथियार बांटने चाहिए थे। हाल में हिंदू रक्षा दल ने गाजियाबाद में लोगों को तलवारें बांटी थी। इस मामले पर यति ने बोलते हुए इन्होंने यह बयान दिया है।

हजारों से सालों से हिंदू मारे जा रहे हैं-यति नरसिंहानंद

एक वीडियो को रिकॉर्ड करते यति नरसिंहानंद ने बांग्लादेश में हुए दीपू चंद हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, ऐसा हिंदुओं के साथ 1400 सालों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश कोई अकेला नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में लाखों की संख्या में हिंदुओं को मारा जा चुका है। लेकिन अब सोशल मीडिया है और इसकी वजह से लोगों को ऐसी घटनाओं के बारे में जल्दी पता जाता है। किस-किस तरह से लोगों को मारा जा रहा है। उनकी वीडियो देखकर पूरा हिंदू समाज परेशान है, लेकिन कुछ कर नहीं सकता। लोग उन वीडियो को देखकर सोच रहे हैं कि जो आज उन लोगों के साथ हो रहा है, कल कहीं ऐसा हमारे साथ तो नहीं होगा।

कहा- कोई बड़ा हथियार बांटते

इसके अलावा जो गाजियाबाद में कल तलवारें बांटी गई उस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन तलवारों को किसी भी प्रकार के अपराध को करने के लिए नहीं बांटा गया था। उन्हें इस उद्देश्य के साथ बांटा गया है ताकि कल को बांग्लादेश जैसी कोई घटना हमारे यहां घटे तो लोग अपनी आत्मरक्षा कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि मेरा कहना कि बांटना ही था तो कम से कम ऐसे हथियारों को बांटते जो आतंकवादियों के हथियार से अच्छे हों। ऐसे हथियारों से कुछ नहीं होने वाला फिर भी जो पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उसकी मैं प्रशंसा करता हूं।

जान को खतरा- यति नरसिंहानंद

उन्होंने पिंकी चौधरी को अपना शिष्य बताते हुए आगे कहा कि तलवारों से कुछ नहीं होने वाला, अब हिंदुओं को आत्मघाती दश्ते बनाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है। सरिया चोर शादाब उन्हें मारना चाहता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी उसे संरक्षण दे रहे हैं और उसका अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह से भी संबंध है।

Tags:    

Similar News