Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद में व्यापारी की गला घोंटकर हत्या, घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव
गाजियाबाद में सोमवार की रात 22 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला।
गाजियाबाद में 22 साल के युवक की गला घोंटकर की हत्या
Ghaziabad Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीती रात एक कारोबारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव का घर से कुछ ही दूरी पड़ा मिला। मृतक की पहचान गाजियाबाद की विहार कॉलोनी के रहने वाले 22 सााल के अमरपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमरपाल दिल्ली के कश्मीरी गेट से ट्रक के पार्ट्स लाकर दुकानों पर सप्लाई करने का काम करता था। अमरपाल के पिता ने बताया कि सोमवार रात को करीब 9 बजे के आसपास उनके बेटे के फोन पर किसी की कॉल आई। इसके अलावा वह घरवालों से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर बाहर चल गया। इसके बाद रात करीब 10 बजे तक घर वापस न लौटने पर घर वालों को चिंता हुई और उन्होंने उसे फोन किया। लेकिन फोन बंद हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। तो उसका शव उन्हें घर से करीब 200 मीटर दूर एक खाली पड़े प्लाॅट में पड़ा मिला।
परिजनों ने देखा कि अमरपाल के गले में बिजली का तार बंधा हुआ है। तार खोलकर परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अंकुर विहार के एसीपी प्रकाश राज ने बताया कि मृतक के गले पर तार के निशान मिले हैं। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी हत्या कैसे हुई, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।
वहीं, अमरपाल का मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता हलवाई हैं, जबकि बड़ा भाई प्रदीप ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। तीनों भाईयों की एक इकलोती बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। इसके अलावा परिवार के लोगों का कहना कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।