Delhi Metro: नए साल के जश्न पर दिल्ली मेट्रो की तरफ से यात्रियों को तोहफा... DMRC का प्लान ?

Delhi Metro: दिल्ली में न्यू ईयर के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात यात्रियों को मेट्रो सेवा ज्यादा देर तक मिलने की संभावना है।

Updated On 2025-12-30 19:00:00 IST

न्यू ईयर पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग। 

Delhi Metro: राजधानी में नए साल 2026 के जश्न को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी लोगों के लिए खास इंतजाम किए हैं। हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर 2025 की रात जश्न को देखते हुए ट्रैफिक जाम और पार्किंग की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए DMRC ने खास इंतजाम किया है।

जानकारी के मुताबिक, DMRC सामान्य तौर पर नए साल की रात के लिए मेट्रो के आधिकारिक टाइमिंग 2 से 3 दिन पहले कर देता है, लेकिन पिछले कुछ सालों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी मेट्रो सेवा की टाइमिंग को बढ़ाया जा सकता है।

सामान्य दिनों में दिल्ली मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 11 या साढ़े 11 तक चलती है, लेकिन संभावना है कि 31 दिसंबर की रात को मेट्रो सेवाएं रात साढ़े 12 बजे या उससे ज्यादा हो सकती है। खास तौर पर ब्लू लाइन, येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस जैसी व्यस्त लाइनों आखिरी ट्रेनों को देर रात तक चलाया जा सकता है।

इन स्टेशनों पर हो सकती है ज्यादा भीड़

नए साल के दिन भीड़ को देखते हुए DMRC क्राउड कंट्रोल के लिए सख्त कदम भी उठा सकता है। राजीव चौक जैसे ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर देर रात बाहर निकलने (एग्जिट) पर रोक लगाने की संभावना है, इसके साथ ही कुछ स्टेशनों पर QR टिकट की संख्या को सीमित किया जा सकता है।

राजीव चौक, हौज खास, कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय जैसे स्टेशनों पर भारी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को बाहर जाने से पहले DMRC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फ्रेश अपडेट चेक करना जरूरी है, ताकि नए साल के जश्न में किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News