Toxic का टीज़र जारी: यश के 40वे बर्थडे पर छाया रौद्र अवतार; हॉलीवुड स्टाइल के एक्शन ने उड़ाए होश

केजीएफ स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीज़र रिलीज़ होते ही छा गया है। यश के 40वें जन्मदिन पर इसका टीज़र रिलीज किया गया जिसमें उनका खतरनाक और रौद्र अवतार देखने को मिलता है।

Updated On 2026-01-08 12:34:00 IST

अभिनेता यश स्टारर फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज

Toxic Teaser out: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। उनकी मच अवेटेड  गैंगस्टर फिल्म ‘टॉक्सिक’ का पहला टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। टीज़र में यश बेहद वायलेंट, डार्क और बेबाक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, जो उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है।

यश के किरदार ‘राया’ की दमदार एंट्री

फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “अपने खतरे को अच्छी तरह से पहचानें – इन्ट्रोड्यूसिंग राया”। टीज़र की शुरुआत एक अंतिम संस्कार के सीन से होती है, जहां एक परिवार जल्दबाज़ी में कब्रिस्तान से निकलता दिखाई देता है। तभी वहां एक कार आकर रुकती है और कहानी एक रहस्यमयी मोड़ ले लेती है।

इसके बाद यश का किरदार बाहर आता है। काले ओवरकोट में लिपटा हुआ राया धुएं और कोहरे के बीच सिगरेट पीते हुए सामने आता है। अगले ही पल वह बंदूक उठाकर बेरहमी से फायरिंग शुरू कर देता है। टीज़र का सबसे दमदार डायलॉग तब आता है, जब यश कहते हैं – “डैडी इज़ होम”।

Full View

सोशल मीडिया पर छाया टीज़र

टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर लोग इसे “हॉलीवुड लेवल का कंटेंट” बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “पूरी हॉलीवुड वाइब्स”, तो वहीं दूसरे ने कहा, “सैंडलवुड से इंटरनेशनल फील”।

फिल्म के बारे में

‘टॉक्सिक’ एक पीरियड गैंगस्टर फिल्म है, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि यश ने फिल्म की कहानी लेखन में भी गीतू मोहनदास के साथ सहयोग किया है।

इस दिन होगी रिलीज
फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय, सुदेव नायर और रुक्मिणी वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और माना जा रहा है कि यह फिल्म यश के करियर का एक नया और बेहद बोल्ड अध्याय साबित होगी।

Tags:    

Similar News