'गाना हिट करा दिया...': Border 2 में एक्टिंग को लेकर ट्रोल करने वाले को वरुण धवन ने दिया मजेदार जवाब

वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। एक शख्स ने गाने ‘घर कब आओगे’ में उनकी एक्टिंग को लेकर ट्रोल किया जिसपर वरुण ने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया।

Updated On 2026-01-08 18:00:00 IST
वरुण धवन फिल्म 'बॉर्डर 2' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Varun Dhawan: अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज है। फिल्म का 'गाना घर कब आओगे' धूम मचा रहा है। हालांकि इस गाने को लेकर वरुण धवन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने वरुण की एक्टिंग पर सवाल उठा दिए जिसको लेकर अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है।

वरुण ने किया रिएक्ट

वरुण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर गाने और टीज़र के रिस्पॉन्स के लिए फैंस का धन्यवाद करते हुए कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेजर होशियार सिंह दहिया... आपके प्यार के लिए आभार" कुछ समय बाद, जब एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, “भाई आपका एक्टिंग पे सवाल उठा रहा है लोग उसके लिए क्या बोलेगा?”, तो वरुण ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, "यही सवाल ने गाना हिट करा दिया, सब एंजॉय कर रहे हैं। रब दी मेहर।"


वरुण का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई फैंस ने उनकी चतुराई और आत्मविश्वास की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है सर”, जबकि दूसरे ने कहा, “भाई एक्टिंग में कोई कमी नहीं”।

‘बॉर्डर 2’ के बारे में

अनुराग सिंह निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म जे. पी. दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ की आध्यात्मिक सीक्वल है और 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हाल ही में टीम ने राजस्थान के जैसलमेर में गाना ‘घर कब आओगे’ शूट किया है। 

Tags:    

Similar News