Sara Ali Khan Pearl Lehenga Look: एक्ट्रेस सारा अली खान का रॉयल लुक, देखिए खूबसूरत तस्वीरे

Sara Ali Khan Pearl Lehenga Look: एक्ट्रेस सारा अली खान का मोतियों वाला लहंगा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। दुल्हनों के लिए ये लुक ट्रेंड में चल रहा है।

Updated On 2026-01-08 18:17:00 IST

एक्ट्रेस सारा अली खान (manishmalhotra05)

Sara Ali Khan Pearl Lehenga Look: एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपने रॉयल लुक को लेकर चर्चा में हैं। क्योंकि उन्होंने पर्ल वाला लहंगा पहना हुआ है। ये लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है। इस लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

बता दें, सारा अली खान का लहंगा बेहद सॉफ्ट, और खूबसूरत लग रहा है। यह लहंगा दुल्हन बनने वाली लड़कियों के लिए खास है। क्योंकि इसमें हैवी पर्ल और खूबसूरत डिजाइन दिया हुआ है।


मोतियों का ट्रेंड चल रहा है

कुछ सालों से मोतियों का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पहले जहां मोतियों का इस्तेमाल सिर्फ ज्वेलरी तक सीमित था, अब यह फैशन कपड़ों में दिखने लगा है। इसके अलावा जूते, एक्सेसरीज़ और अब ब्राइडल आउटफिट्स में भी मोतियों का जादू दिखने लगा है।

सारा का ब्लाउज डिजाइन कैसा था

इस लहंगे का सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला हिस्सा इसका बैकलैस ब्लाउज है। बैकलेस डिजाइन होने के बावजूद यह लुक बोल्ड, और क्लासी नजर आ रहा है। यह उन दुलहनों के लिए परफेक्ट है, जो अपने ब्राइडल लुक में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पूरे आउटफिट में मोतियों का खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है। यह लहंगा पूरी तरह से पर्ल्स और क्रिस्टल्स से सजा हुआ है, जो इसे रॉयल और लग्जरी बना रहा है।


ट्रेडिशनल डिजाइन में मार्डन टच

इस लहंगे को मॉडर्न टच देने के साथ ट्रेडिशनल लुक भी दिया गया है। यह लहंगा न सिर्फ फैशन के लिए है, बल्कि कई दिनों तक याद रखने के लिए भी है। अगर आप ऐसी दुल्हन हैं, जो ट्रेंड फॉलो करना पसंद करती हैं, और कुछ यूनिक चाहती हैं, तो सारा अली खान का यह पर्ल लहंगा आपके लिए परफेक्ट है।

एक्ट्रेस सारा अली खान का यह आउटफिट उन ब्राइड्स के लिए है, जो सबसे अलग और खास दिखना चाहती हैं। पर्ल्स, क्रिस्टल्स और खूबसूरत डिजाइन मिलकर इसे एक ऐसा लुक बनाते हैं, जो लंबे समय तक याद किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News