आमिर खान का छलका दर्द: भाई फैसल संग टूटे रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये मेरी किस्मत है...'
भाई फैसल खान के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद पर आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है। इस विवाद से आमिर का दर्द छलका है और उन्होंने खुद की किस्मत को दोषी ठहराया। जानें आमिर ने क्या-क्या कहा।
आमिर खान ने फिल्म 'मेला' में अपने भाई भाई फैसल खान संग काम किया था।
Aamir Khan Brother dispute: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आखिरकार अपने छोटे भाई फैसल खान के साथ चल रहे विवाद पर खुलकर बात की है। पिछले साल फैसल खान ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें उन्हें कथित तौर पर घर में नजरबंद रखने और करियर को नुकसान पहुंचाने जैसी बातें कही थीं। अब आमिर खान ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने भाई के गंभीर आरोपो का जवाब दिया है।
आमिर का भावुक जवाब
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने भाई संग विवाद पर खुलकर बात की। जब उनसे फैसल द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
“क्या करें? यही मेरी किस्मत है। आप पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने ही परिवार से कैसे लड़ेंगे?”
आमिर और फैसल ने साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मेला’ में साथ काम किया था, जिसमें ट्विंकल खन्ना भी अहम भूमिका में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फैसल ने इसको लेकर आमिर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनके करियर को डुबाने की कोशिश की।
‘मेला’ की असफलता पर आमिर का दर्द
फिल्म की नाकामी पर बात करते हुए आमिर ने कहा कि वह इससे बेहद निराश थे। उन्होंने बताया, “हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। ‘मेला’ अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच पाई, इसका मुझे अफसोस है। यह सिर्फ फैसल के लिए ही नहीं, मेरे लिए भी मुश्किल समय था। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी और हम सब निराश थे।”
फैसल ने आमिर पर लगाए थे गंभीर आरोप
साल 2025 में फैसल खान ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि उन्होंने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। उन्होंने आमिर खान पर हक जमाने, करियर बर्बाद करने और निजी जीवन से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। फैसल ने यह भी दावा किया कि आमिर अपनी असली छवि से अलग एक ‘क्लीन इमेज’ जनता के सामने पेश करते हैं। उन्होंने ये तक कहा कि आमिर का यूके स्थित एक महिला के साथ अफेयर के चलते नाजाय औलाद भी है।
परिवार की ओर से आया था बयान
फैसल के आरोपों के बाद आमिर खान के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें इन आरोपों को “दुखद और भ्रामक” बताया गया था। परिवार ने स्पष्ट किया था कि फैसल से जुड़े सभी फैसले सामूहिक रूप से, चिकित्सकों की सलाह लेकर और उनके मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिए गए थे।
परिवार के बयान में कहा गया था कि इस संवेदनशील मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बात न करना उनकी मजबूरी रही है, क्योंकि यह समय पूरे परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक रहा है।