Viral Video: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट वाले वायरल वीडियो पर तारा और वीर पहाड़िया ने दिया करारा जवाब
एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से तारा सुतारिया और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के रिएक्शन के वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अब तारा और वीर पहाड़िया ने सामने आकर अफवाहों पर करारा जवाब दिया है।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट वाले वायरल वीडियो पर तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने दिया करारा जवाब
Tara Sutaria Viral Video: सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसके चलते एक्ट्रेस तारा सुतारिया चर्चा में आ गईं। वीडियो में तारा स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ नजर आईं, और दोनों के बीच नजदीकियां देखने के बाद तारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया। कुछ यूजर्स ने यहां तक दावा कर दिया कि इस दौरान तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया असहज महसूस कर रहे थे। हालांकि अब खुद कपल ने इन अफवाहों पर ट्रोल्स को कराबा जवाब दिया है।
क्या हुआ कॉन्सर्ट में?
वायरल क्लिप में एपी ढिल्लों तारा को स्टेज पर बुलाते दिखते हैं। ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहीं तारा सिंगर को गले लगाती हैं, हल्का सा चीक-किस करती हैं और फिर उनके साथ डांस करती हैं। हालांकि, यह फ्रेंडली जेस्चर सोशल मीडिया पर गलत अंदाज में पेश किया गया, जिसके बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया।
तारा ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
इन चर्चाओं के बीच तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स और अफवाह फैलाने वालों को साफ संदेश दिया। उन्होंने लिखा- "वह गर्व के साथ सच्चाई के साथ खड़ी हैं और झूठी कहानियां, चालाकी से की गई एडिटिंग या पेड पीआर उन्हें प्रभावित नहीं कर सकती।" तारा ने यह भी कहा कि आखिर में जीत हमेशा प्यार और सच की ही होती है।
वहीं, वीर पहाड़िया ने भी प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया कि सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन का जो वीडियो वायरल किया गया, वह उसी गाने का नहीं था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान का था और लोगों को बेवजह बातें बनाने की आदत है।
सेलेब्स और फैंस का मिला समर्थन
तारा के सपोर्ट में कई सेलेब्स और फैंस सामने आए। अभिनेत्री दिशा पटानी ने कमेंट कर उनकी हौसला अफजाई की, जबकि फैंस ने भी तारा की बेबाकी की तारीफ की।
गौरतलब है कि तारा इससे पहले भी एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नजर आ चुकी हैं और दोनों ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ में साथ काम भी किया था।