अब भी Aamir Khan का नाम लगाती हैं किरण राव: अस्पताल से शेयर की चौंकाने वाली तस्वीर; जानें क्या हुआ
फिल्ममेकर किरण राव ने हाल ही में अपनी 12 मिमी डायमीटर की अपेंडिक्स सर्जरी के बाद सेहत अपडेट की जानकारी साझा की। उनके हॉस्पिटल आईडी टैग पर आमिर खान का नाम दिखने से सोशल मीडिया पर फैंस चौंक गए।
किरण राव ने अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।
Aamir Khan wife: फिल्ममेकर किरण राव ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर अपडेट साझा किया है। किरण का अपेंडिक्स ऑपरेशन हुआ है, जिसके बाद अब वह रिकवर हो रही हैं और घर लौट आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें से एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा। किरण के रिस्टबैंड पर आमिर खान का नाम देखकर लोग हैरान रह गए और उनके तलाक पर सवाल उठाने लगे।
किरण की हुई सर्जरी
किरण ने बताया कि उनके अपेंडिक्स का साइज 12 मिमी था और सर्जरी सफल रही। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि वह नए साल में पार्टी की तैयारी कर रही थीं, लेकिन अपेंडिक्स ने उन्हें थोड़ा रुकने और अपनी सेहत का ध्यान रखने की याद दिला दी। उन्होंने डॉक्टरों, अस्पताल की मेडिकल टीम, दोस्तों और परिवार का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस दौरान उनका पूरा ख्याल रखा।
तस्वीरों में किरण ने अपने अस्पताल के कमरे का नजारा, एक सेल्फी और अपना हॉस्पिटल आईडी टैग भी दिखाया। यहीं पर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर एक खास बात पर टिक गई। किरण की कलाई पर बंधी अस्पताल की पहचान पट्टी पर नाम लिखा था- ‘किरण आमिर राव खान’। इस डिटेल को देखकर कई लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे कि जब आमिर खान और किरण राव का तलाक हो चुका है, तो फिर आमिर का नाम अब भी क्यों दर्ज है।
इस मुद्दे पर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे चौंकाने वाला बताया, जबकि कई यूजर्स ने समझाया कि मेडिकल या आधिकारिक रिकॉर्ड्स में नाम अक्सर लंबे समय तक बदले नहीं जाते, खासकर जब परिवार से जुड़ी पहचान की बात हो।
आमिर और किरण का रिश्ता
आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा है, आज़ाद राव खान, जिसका जन्म 2011 में सरोगेसी के जरिए हुआ। साल 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी, लेकिन यह भी साफ किया था कि वे बेटे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे और परिवार की तरह जुड़े रहेंगे। वहीं आमिर इस वक्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।