Sagwan Movie Review: बॉलीवुड के दिग्गजों पर भारी पड़ा राजस्थान का ये 'रीयल हीरो', फिल्म ‘सागवान’ में एक्टिंग देख आप भी कहेंगे- वाह!
राजस्थान पुलिस के अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की फिल्म ‘सागवान’ सच्ची घटना पर आधारित है। जानिए क्यों इस रीयल लाइफ सुपर कॉप की एक्टिंग बॉलीवुड पर भारी पड़ रही है।
राजस्थान पुलिस के अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की आने वाली फिल्म ‘सागवान’ की चर्चा खूब हो रही है।
Sagwan Film Review: आपने पर्दे पर अजय देवगन को ‘सिंघम’ बनते देखा होगा और सलमान खान को ‘चुलबुल पांडे’ के रूप में तालियां बटोरते देखा होगा। लेकिन अब वक्त आ गया है उस असली 'सुपर कॉप' को देखने का, जिसने अपराधी को पकड़ने के लिए डंडा भी चलाया है और अब उसी खौफनाक सच को पर्दे पर दिखाने के लिए कैमरा भी थामा है।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान पुलिस के जांबाज अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की। उनकी आने वाली फिल्म ‘सागवान’ का जब से ट्रेलर और पोस्टर सामने आया है, पूरे बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि एक असली पुलिस वाला मंझे हुए कलाकारों को कैसे टक्कर दे सकता है।
सयाजी शिंदे और मिलिंद गुणाजी जैसे दिग्गजों से सीधी भिड़ंत
फिल्म में बॉलीवुड के वो चेहरे हैं जिन्हें हम सालों से विलेन और कड़क किरदारों में देखते आए हैं:
- सयाजी शिंदे: जिनकी एक आवाज से स्क्रीन कांप उठती है।
- मिलिंद गुणाजी: जो अपनी इंटेंस एक्टिंग के लिए मशहूर हैं।
- एहसान खान और रश्मि मिश्रा: जो हर सीन में जान फूंक देते हैं।
हैरानी की बात ये है कि इन बड़े-बड़े नामों के बीच हिमांशु सिंह राजावत कहीं से भी कमतर नहीं लगे। बल्कि उनकी जो ‘नेचुरल पुलिसिया बॉडी लैंग्वेज’ है, उसे देखकर फिल्मी गलियारों में कहा जा रहा है कि एक्टिंग तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन खाकी की गरिमा को जीना हर किसी के बस की बात नहीं।
असली 'खाकी' का असली दम
हिमांशु सिंह राजावत सिर्फ इस फिल्म के हीरो नहीं हैं; वो इसके लेखक और निर्देशक भी हैं। उदयपुर सीआईडी में तैनात राजावत साहब ने इस फिल्म की कहानी 2019 की एक रूह कंपा देने वाली सच्ची मर्डर मिस्ट्री से प्रेरित होकर लिखी है।
जिस केस को उन्होंने खुद अपनी टीम के साथ सुलझाया था, उसे ही उन्होंने रचनात्मक ढंग से पर्दे पर उतारा है। जब वो स्क्रीन पर अपराधियों को ललकारते हैं, तो उनकी आंखों में वही कड़ाई दिखती है जो एक अपराधी को सलाखों के पीछे भेजने के वक्त होती है।
अंधविश्वास के खिलाफ एक 'रीयल' जंग
फिल्म ‘सागवान’ दक्षिणी राजस्थान के उन इलाकों की सच्चाई दिखाती है जहाँ आज भी तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के नाम पर मासूमों का खून बहाया जाता है। फिल्म के टीजर ने ही बता दिया है कि यह फिल्म किसी को डराने के लिए नहीं, बल्कि समाज को जगाने के लिए बनी है।
उदयपुर में पोस्टर लॉन्च पर जमा लगा दिग्गजों का जमावड़ा
हाल ही में उदयपुर में हुए एक भव्य समारोह में जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया, तो उन्होंने भी हिमांशु की इस प्रतिभा की सराहना की। एडीजी दिनेश एमएन और मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने भी इस रीयल हीरो का हौसला बढ़ाया।
राजस्थान में खाकी के आगे फीका पड़ा 'बॉलीवुड'
कुल मिलाकर, ‘सागवान’ में हिमांशु सिंह राजावत की एक्टिंग देखकर एक बात तो तय है, जब एक 'रीयल लाइफ हीरो' कैमरे के सामने आता है, तो एक्टिंग और हकीकत का फर्क मिट जाता है।* अब दर्शकों को बस इंतजार है कि कब यह फिल्म सिनेमाघरों में लगे और वो अपने चहेते सुपर कॉप को बड़े पर्दे पर दहाड़ते हुए देखें।