Madhuri Dixit: न्यू जर्सी में धक-धक गर्ल का क्लासिक लुक, देखिए तस्वीरें

Madhuri Dixit: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के क्लासिक लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इसलिए आप भी देखिए खूबसूरत तस्वीरें।

Updated On 2025-12-27 18:11:00 IST

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (madhuridixitnene) 

Madhuri Dixit: इन दिनों धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित न्यू जर्सी में एक इवेंट के लिए पहुंची हैं। इस दौरान उनका क्लासिक लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसलिए पहली नजर में यह उनकी ये ब्लैक ड्रेस लोगों को काफी पसंद आ रही है।

बता दें फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया यह आउटफिट इंटरनेट का पारा बढ़ाता जा रहा है। इसलिए आप भी इन तस्वीरों पर एक नजर जरूर डालिए। 

माधुरी की स्ट्रैपलेस ड्रेस

इस आउटफिट का सबसे अहम हिस्सा है स्ट्रैपलेस होना, यह माधुरी की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है। वहीं इसका डिजाइन भी बहुत कुछ बोल रहा है, जिसे देखकर फैंस दीवाने होते जा रहे हैं। यानी ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन इस लुक को और भी आकर्षित करता जा रहा है।

गोल्ड ज्वेलरी ने बढ़ाई सुंदरता

माधुरी ने इस ब्लैक आउटफिट के साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई थी। साथ ही ईयररिंग भी उसी रंग के पहने हुए थे। आप देख सकते हैं कि, ज्वेलरी न तो ज्यादा भारी है, और न ही कम है। इसलिए ये पूरा लुक आउटफिट के साथ और भी ज्यादा अच्छा लग रहा है।

माधुरी का मेकअप कैसा था

मेकअप में स्मोकी आईज, हल्का लाइनर, सॉफ्ट ब्लश और रोजी लिप्स का इस्तेमाल किया गया, जो लुक को बोल्ड बना रहा है। वहीं, उनके बालों को खुले रखकर वेव्स स्टाइल में किया गया है, जो चेहरे को खूबसूरती से दिखा रहा है।

क्यों खास है माधुरी का लुक?

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का यह लुक हमें बताता है कि, अगर एक-एक चीज पर ध्यान दिया जाए, तो इस तरह से खूबसूरत लुक पूरा किया जा सकता है। क्योंकि यह आउटफिट न तो ज्यादा ट्रेंडी है और न ही जरूरत से ज्यादा सिंपल, यानी हर तरफ से परफेक्ट है।

इंडियन के साथ वेस्टर्न का तड़का

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिसे इंडियन ड्रेस के साथ वेस्टर्न का तड़का लगाना पसंद है। तो आपके लिए धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का ये पूरा परफेक्ट है। आप इसे डिनर पार्टी या फिर दोस्तों के साथ घूमने जाते वक्त पहन सकती हैं।

Tags:    

Similar News