Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी, आर्मी ऑफिसर के दमदार अंदाज में दिखे एक्टर
सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा देते हुए फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र रिलीज़ किया, जिसमें वह दमदार अंदाज़ और स्वैग के साथ नजर आए।
'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी
Battle Of Galwan Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया। उनके अगले प्रोजेक्ट 'बैटल ऑफ गलवान' का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, और अब इसका टीज़र रिलीज़ हो गया है।
सलमान ने सोशल मीडिया पर खुद टीज़र शेयर किया, जिसमें वह अपनी खास अंदाज और स्वैग के साथ स्क्रीन पर छा जाते हैं। टीज़र की शुरुआत सलमान के दमदार डायलॉग से होती है, जिसके बाद उनका अंदाज़ और पावर दर्शकों को पकड़ लेता है। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि टीज़र में देशभक्ति का भाव पूरी तरह से उभरकर नहीं आता।
टीज़र को सलमान के फैंस के लिए तो खास माना जा रहा है, लेकिन आम दर्शकों के लिए यह एक औसत टीज़र जैसा लग सकता है। उम्मीद है कि फिल्म का ट्रेलर इससे कहीं ज्यादा रोमांचक और प्रभावशाली होगा।
बैटल ऑफ गलवान की रिलीज़ डेट
हाल ही में खबरें थीं कि बैटल ऑफ गलवान ईद 2026 पर रिलीज़ होगी, लेकिन अब फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस कारण, आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म अल्फा की रिलीज़ भी टाल दी गई है, ताकि दोनों फिल्मों के बीच टकराव न हो।
फिल्म का कास्ट और टीम
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। फिल्म में चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं। इसके अलावा ज़ेयन शॉ, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज और हीरा सोहल अहम किरदार में नजर आएंगे।
सलमान खान फिल्म में कर्नल बिकलमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत और चीन के बीच झड़प पर आधारित है, जो बिना किसी हथियारों के भी काफी खतरनाक और गंभीर थी।