Salman Khan birthday: सलमान खान के 60वें बर्थडे पर कैटरीना कैफ का प्यार भरा मैसेज, कहा- 'आप सच में सुपर ह्यूमन हैं'

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उन्हें प्यार भरा मैसेज देते हुए बर्थडे विश किया है। कैटरीना ने सलमान को ‘सुपर ह्यूमन’ बताया।

Updated On 2025-12-27 15:30:00 IST

सलमान खान के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने खास पोस्ट लिखा। (Photo- Instagram)

Salman Khan birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्हें इंडस्ट्री के दोस्तों और चाहने वालों से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। इसी बीच उनकी करीबी दोस्त और को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी सलमान के लिए एक बेहद प्यारा और भावुक मैसेज भेजा जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

कैटरीना ने सलमान को किया बर्थडे विश

कैटरीना कैफ ने सलमान खान को उनके फैंस के बीच मशहूर नाम ‘टाइगर’ कहकर पुकारा। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “टाइगर, टाइगर, टाइगर… इस सुपर ह्यूमन को 60वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी जिंदगी का हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे।” कैटरीना का यह मैसेज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।


सलमान और कैटरीना की टॉप फिल्में

सलमान और कैटरीना की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों ने 'मैंने प्यार क्यों किया', 'पार्टनर', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। आखिरी बार दोनों 'टाइगर' फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे, जिसमें इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में थे, जबकि शाहरुख खान ने खास कैमियो किया था।

पनवेल फार्महाउस में हुआ जश्न

सलमान खान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर मनाया, जहां फिल्म और खेल जगत से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। इस पार्टी में हुमा कुरैशी, संगीता बिजलानी, एमएस धोनी और सिंगर मीका सिंह जैसे सेलेब्स शामिल हुए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सलमान लाल और सफेद रंग का केक काटते नजर आए। इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहन रखी थी। एक भावुक पल तब भी देखने को मिला, जब सलमान ने अपने पिता सलीम खान के साथ मिलकर केक काटा।

काम की बात करें तो सलमान खान आने वाले समय में सलमान फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी होंगी। यह फिल्म साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News