Dhurandhar WW BO day 24: 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 'पठान' और 'कल्कि 2898 AD' को दी मात

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 24वें दिन फिल्म ने दुनिया भर में बेहतरीन कमाई कर पठान और कल्कि 2898 एडी जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Updated On 2025-12-29 12:09:00 IST

फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Dhurandhar worldwide box office collection day 24: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कायम कर लिया है। लगातार चार हफ्तों से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है जिसने अब इतिहास रचते हुए 24 दिनों में दुनिया भर से ₹1064 करोड़ की कमाई कर ली है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और अब यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गई है।

चौथे वीकेंड में टूटा रिकॉर्ड

28 दिसंबर को पड़े चौथे रविवार को फिल्म ने ₹1050 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। खास बात यह है कि धुरंधर ने चौथे वीकेंड में ₹62 करोड़ की शानदार कमाई की, जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी चौथे वीकेंड की कमाई मानी जा रही है। इससे पहले कोई भी फिल्म अपने चौथे वीकेंड में ₹30 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई थी।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन

भारत में फिल्म की नेट कमाई ₹690.25 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹828.25 करोड़ रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर सोमवार या मंगलवार तक ₹700 करोड़ नेट क्लब में शामिल हो सकती है। हिंदी सिनेमा में यह उपलब्धि अब तक केवल पुष्पा 2 के हिंदी डब वर्जन ने हासिल की है।

क्रिसमस की छुट्टियों का फायदा फिल्म को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मिला है। इसी के साथ धुरंधर का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 24वें दिन ₹1064 करोड़ हो गया।

'पठान' और 'कल्कि' को छोड़ा पीछे

रविवार को दुनिया भर में ₹30 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुरंधर ने शाहरुख खान की 'पठान' (₹1055 करोड़) और प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' (₹1042 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। अब फिल्म का अगला लक्ष्य 'जवान' (₹1160 करोड़), 'केजीएफ चैप्टर 2' (₹1215 करोड़) और 'आरआरआर' (₹1230 करोड़) की लाइफटाइम कमाई है। हालांकि 'दंगल', 'बाहुबली 2' और 'पुष्पा 2' जैसी ₹1700 करोड़ से ऊपर कमाने वाली फिल्मों तक पहुंचना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है।

फिल्म के बारे में

धुरंधर में रणवीर सिंह ने ‘हमजा’ नाम के एक भारतीय ऑपरेटिव का किरदार निभाया है, जो कराची के आतंकी और गैंग नेटवर्क में घुसपैठ करता है। फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। मेकर्स ने पहले ही इसके सीक्वल की घोषणा कर दी है, जो मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है।

Tags:    

Similar News