Sajid Khan injured: साजिद खान शूटिंग के दौरान हुए घायल, पैर में आया फ्रैक्चर; बहन फराह ने दी हेल्थ अपडेट
फिल्म निर्देशक साजिद खान शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। चोट के बाद मुंबई में उनकी सर्जरी की गई और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
फिल्ममेकर साजिद खान एक शूटिंग के दौरान घायल हो गए।
Sajid Khan injured: फिल्ममेकर साजिद खान शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए जिसके चलते उन्हें चोट आई है। मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनके पैर की सर्जरी की और फिलहाल साजिद की हालत स्थिर बताई जा रही है।
फराह खान ने दी हेल्थ से जुड़ी जानकारी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शनिवार (27 दिसंबर) को हुआ, जब साजिद एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एकता कपूर के प्रोडक्शन से जुड़ी है। चोट गंभीर थी जिसके करण होने के कारण साजिद के पैर की सर्जरी अगले ही दिन की गई।
साजिद की बहन और जानी-मानी कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर फराह खान ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही है और अब साजिद पूरी तरह ठीक हैं। फराह के इस अपडेट के बाद फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली।
साजिद खान के कमबैक की तैयारी
यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब साजिद खान लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर निर्देशन में वापसी की तैयारी कर रहे थे। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 'हमशकल्स' साल 2014 में रिलीज हुई थी। इससे पहले उन्होंने 2005 में 'डरना ज़रूरी है' से निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आए थे।
साजिद को सबसे बड़ी पहचान 'हे बेबी' और 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी से मिली। 'हाउसफुल' (2010) और 'हाउसफुल 2' (2012) बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थीं। माना जा रहा है कि वह ठीक होने के बाद जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।