Viral Hub पर शिकंजा: वायरल हब में बच्चों से कराया गंदा काम, ये मशहूर यूट्यूबर पहुंचा सलाखों के पीछे
इस यूट्यूबर ने शुरुआत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के इंटरव्यू लेने शुरू किए, लेकिन बाद में उसने ज्यादा कमाई के लालच में बच्चों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उसकी करतूत देखकर उसके खिलाफ पुलिस को स्वयं शिकायत दर्ज करनी पड़ी।
इस यूट्यूबर को बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में किया अरेस्ट।
केंद्र सरकार जहां सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो समेत तमाम आपत्तिजनक सामग्री पर नकेल कसने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है, वहीं कुछ यूट्यूबर्स अधिक कमाई के लालच में बच्चों का यौन शोषण करने से भी परहेज नहीं करते हैं। ताजा मामले का खुलासा हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस ने किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम कंबेती सत्य मूर्ति है, जिसकी उम्र 39 साल का है और मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनमक का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि वह 'वायरल हब' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। उसने जब यूट्यूब वीडियो बनाने शुरू किए तो शुरुआत में वो मशहूर यूट्यूबर का साक्षात्कार लेता था।
लेकिन अधिक कमाई के लिए उसने नाबालिग बच्चों को टारगेट करना शुरू कर दिया। वो नाबालिग बच्चों से अश्लील प्रश्न पूछता। यही नहीं वो बच्चों को एक दूसरे को किस करने के लिए भी मजबूर करता। इसके अलावा भी कई ऐसे कृत्य कराए, जो कि बेहद ही गंभीर श्रेणी में आता है।
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में वायरल हब चैनल पर बाल शोषण से संबंधित वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आखिरकार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
'वायरल हब' चैनल को हटवाया जाएगा
साइबर क्राइम विंग के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी कंबेती सत्य मूर्ति 2018 से सोशल मीडिया पर सक्रिया था। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर करीब 400 वीडियो अपलोड किए हैं। उसके 25 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादा वीडियो में अश्लील भाषा और संकेत जैसी गतिविधियां नजर आई हैं। बच्चों से जुड़े कई आपत्तिजनक वीडियो भी अपलोड किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मूर्ति के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, उसके वायरल हब चैनल को यूट्यूब से हटवाने के लिए गूगल को पत्र लिखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : डबल डेकर बस में दंपति ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल