Viral: नमो भारत ट्रेन के बाद अब डबल डेकर बस में दंपति ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल

नमो भारत ट्रेन में एक युवक और युवती के अश्लील वीडियो के बाद अब डबल डेकर बस में यौन संबंध बनाने वाले दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पश्चिमी लंदन का बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही न केवल लंदन परिवहन (टीएफएल) बल्कि संबंधित पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीएफएल ने संक्षिप्त बयान में बताया कि डबल डेकर बस में यौन संबंध बनाने वाले दंपति का वीडियो वायरल हुआ है। जांच करने पर पता चला कि यह डबल डेकर बस लंदन के हेज में थी। टीएफएल ने बताया कि इन इस जोड़े का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सार्वजनिक परिवहन नियमों का उल्लंघन करता है क्योंकि यह अन्य यात्रियों को असहज मसहूस कराता है।
टीएफएल अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वीडियो में चलती बस में यौन संबंध बनाने वाले जो यात्री दिख रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इन यात्रियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो बनाने वाले की भी होगी पहचान
संबंधित मीडिया के मुताबिक, चलती डबल डेकर बस में दंपति के यौन संबंध बनाने से कई यात्री असहज हो गए। कई यात्रियों ने अपनी आंखें बंद कर ली, जबकि कुछ ने वीडियो बनाए और बाद में वायरल कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो वायरल करने वालों की भी पहचान होगी। उन्होंने सलाह दी कि इस तरह की सामग्री को इंटरनेट पर पोस्ट करने से समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि दिक्कतें बढ़ जाती हैं क्योंकि ऐसी सामग्री बच्चों तक भी पहुंच जाती है। अधिकारियों ने आग्रह किया कि कभी भी आपत्तिजनक सामग्री को वायरल नहीं करना चाहिए बल्कि उचित माध्यम की तलाश कर कार्रवाई सुनिश्चित कराना चाहिए।
ये अश्लील वीडियो हुए वायरल
बता दें कि नमो भारत ट्रेन में जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो लोको पायलट ने बनाया था। उसने इंजन में लगी स्क्रीन से अपने मोबाइल से दृश्य को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया था। इसके लिए न केवल उसे निलंबित किया गया बल्कि उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। इसके अलावा, जोड़े के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि इस जोड़े के परिजनों ने उनकी शादी कराने का फैसला ले लिया है।
इससे पूर्व 19 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे कथित तौर पर एक इंस्टाग्राम इंन्फ्लुएंसर का बताया था। हालांकि बाद में पता चला कि यह डीपफेक जनरेटेड वीडियो है, जिसे की बदनाम करने के लिए बनाया गया था। इसके अलावा पायल गेमिंग एमएसएस भी वायरल हुआ, जो कि फर्जी बताया गया था।
