शराब शौकीनों को झटका: महंगी हुई Sharab, देखें नई रेट लिस्ट

Liquor Price Hike in HP: हिमाचल प्रदेश में ऊना नंबर वन की जो शराब 250 रुपए मिलती थी, उसके 265 रुपए वसूले जाएंगे। अंग्रेजी शराब 40 से 200 रुपए तक महंगी हो गई।

Updated On 2025-04-04 21:06:00 IST
शराब शौकीनों को झटका: महंगी हुई Sharab, देखें नई रेट लिस्ट।

Liquor Price Hike in HP: हिमाचल प्रदेश में शराब की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। अंग्रेजी शराब के रेगुलर ब्रांड में 40 से 50 रुपए और हाई ब्रांड के दाम 150 से 200 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। सुक्खू सरकार ने देसी शराब भी महंगी कर दी है। आबकारी विभाग की नई रेट लिस्ट के अनुसार, देसी शराब प्रति बोतल 15 रुपए तक महंगी की गई है। 

हिमाचल प्रदेश में ऊना नंबर वन की जो शराब 250 रुपए प्रति बॉटल मिलती थी, उसके दाम 265 रुपए प्रति बोतल कर दिए गए हैं। इसी तरह अन्य देशी ब्रांड जो 245 रुपए प्रति बोतल बिकती थी, वह अब 260 रुपए में मिलेगी। 

MRP पर ही बेचनी होगी शराब 
आबकारी विभाग ने इस बार शराब की मैक्सिमम रिटेल प्राइज निर्धारित किए हैं। जबकि, पिछले वित्त वर्ष में शराब पर मिनिमम सेल प्राइज निर्धारित किया गया था। दुकानदार मिनिमम सेल प्राइज से 30 फीसदी अधिक राशि वसूल सकता था, लेकिन भविष्य में अब ऐसा नहीं होगा। उसे एमआरपी रेट पर बेचना होगा। एमआरपी से ज्यादा रेट वसूलने पर चालानी कार्रवाई होगी। इसमें ठेका सील करने तक का प्रावधान है। 

2850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य
हिमाचल सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत सभी ठेके नीलाम करने का निर्णय लिया है। गत वर्ष 2600 करोड़ के मुकाबले इस साल 2850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि, अभी शिमला के पूरे ठेके नहीं नीलाम हुए। मंडी और कुल्लू में यही स्थिति है। बिलासपुर, लाहौल स्पीति और कांगड़ा में शराब ठेकों की बिक्री पूरी नहीं हो पाई। कांगड़ा में ज्यादा दिक्कत है। यहां विभाग के अधिकारी लगातार नीलामी के प्रयास कर रहे हैं।

Similar News