2 दिन का इंतजार!: 14 जुलाई को इंडिया आ रहे Vivo X Fold 5 और X200 FE, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

सिर्फ दो दिना यानी 14 जुलाई को Vivo X Fold 5 और X200 FE भारतीय बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है। लॉन्च से ठीक पहले फोन की संभावित कीमत और सभी फीचर्स लीक हो गए है। आइए देखें।

Updated On 2025-07-12 10:18:00 IST

Vivo X Fold 5 and X200 FE Launch in india 14 july

Vivo New Upcoming SmartPhone: टेक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज ब्रांड Vivo एक बार फिर भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार है। सिर्फ 2 दिन बाद, यानी 14 जुलाई को कंपनी अपने दो धांसू स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE को मार्केट में उतारने जा रही है। यह दोनों हैंडसेट अलग-अलग यूजर सेगमेंट को टारगेट करते हैं। जहां X Fold 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में Vivo का अगला प्रीमियम फ्लैगशिप होगा, वहीं X200 FE एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल मिड-रेंज डिवाइस के रूप में दस्तक देगा।

लॉन्च से ठीक पहले इन स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत को लेकर टेक इंडस्ट्री में ज़बरदस्त हलचल मची हुई है। तो आइए जानते हैं, क्या कुछ खास हो सकता है इन अपकमिंग Vivo डिवाइस में। देखें फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत से जुड़ी सभी अहम जानकारियाँ।

Vivo X200 FE स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
Vivo X200 FE में 6.31-इंच की डिस्प्ले होगी, और इसकी मोटाई 8 मिमी से कम रखी गई है। यह फोन डुअल 50MP ZEISS-ब्रांडेड कैमरों के साथ आएगा, साथ में एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी होगा। हालांकि, इन कैमरों में इस्तेमाल होने वाले सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े-ः ₹10,499 में Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च: मिलेगा AI बटन, 50MP कैमरा, 6GB RAM

अपने छोटे आकार के बावजूद, यह फोन बड़ी बैटरी के ट्रेंड को बनाए रखते हुए 6,500mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबा रह सकता है और किसी भी दिशा से गर्म या ठंडे पानी की तेज धार का सामना कर सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात करें तो, X200 FE में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होगा, जिसे हाल ही में Vivo T4 Ultra में भी देखा गया है। यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज और Android 15 आधारित Vivo के FunTouch OS 15 पर चलेगा। भारत में यह फोन Blue Breeze (नीला), Yellow Glow (पीला), Pink Vibe (गुलाबी) और Black Luxe (काला) कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।

Vivo X Fold 5 अपेक्षित स्पेसिफिकेशन
इसमें 8.03-इंच की 2K+ 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स होगी। साथ ही इसमें 6.53-इंच की Full HD+ LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले भी होगी, जिसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस मिलेगा।

ये भी पढ़े-ः Realme Note 70T: 6000mAh बैटरी ,16MP सेल्फी कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

प्रोसेसर के तौर पर, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और Adreno 750 GPU मिलेगा। यह फोन 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। चीन में यह डिवाइस OriginOS 5 (Android 15 पर आधारित) के साथ आता है, लेकिन भारत में यह Vivo का FunTouch OS 15 पर चलेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (ZEISS ब्रांडिंग के साथ)मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और इसे IPX9+ रेटिंग दी गई है, जिससे यह हाई-प्रेशर और हाई-टेम्परेचर वॉटर जेट्स को भी सहन कर सकता है। यह डिवाइस 6,000mAh की बैटरी के साथ यह 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े-ः सस्ते में स्मार्टफोन चाहिए?: कल से शुरू हो रही Amazon Prime Day Sale में मिलेगी भारी छूट!

Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की भारत में कीमत और उपलब्धता

Vivo X200 FE की भारत में कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग ₹54,999 से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की संभावित कीमत ₹59,999 हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए लॉन्च के दिन ही कीमतें स्पष्ट होंगी। वहीं, Vivo X Fold 5 की भारत में लॉन्च डेट 14 जुलाई 2025 तय की गई है और इसके एक हफ्ते बाद इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी संभावित कीमत ₹1,49,999 हो सकती है, जो Samsung के फोल्डेबल फोन की तुलना में काफी किफायती है।

Tags:    

Similar News