सस्ते में स्मार्टफोन चाहिए?: कल से शुरू हो रही Amazon Prime Day Sale में मिलेगी भारी छूट!

Amazon Prime Day Sale 2025
X

 Amazon Prime Day Sale 2025

Amazon Prime Day Sale 2025 कल से शुरू हो रही है। सेल में 5G डिवाइसेज़ और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी छूट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Amazon Prime Day Sale 2025: अगर आप कम बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है। Amazon Prime Day Sale कल यानी 12 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसमें स्मार्टफोन पर स्मार्टफोन से लेकर कई गैजेट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिलेगा। इस दो दिन चलने वाली एक्सक्लूसिव सेल में ग्राहक ₹10,000 से कम में शानदार फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन पा सकते हैं। साथ ही आपको कई बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसे शानदार फायदे भी मिलेंगे। चाहे आप स्टूडेंट हों, गेमिंग लवर या एक बेसिक यूज़र, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है इस सेल में!

कब शुरू होगी सेल

अमेज़न की मानसून सेल Amazon Prime Day Sale कल यानी 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 14 जुलाई तक चलेगी। हालांकि, यह सेल सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसका फायदा सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही उठा सकेंगे। यदि आप इस सेल का लाभ लेना चाहते हैं, तो पहले आपको Amazon की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।

इस सेल के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट, बैंक ऑफर, और एक्सचेंज बोनस दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, ब्रांड्स ने सेल शुरू होने से पहले ही कुछ स्मार्टफोन और गैजेट्स पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। यहाँ देखें उन डिवाइसेज़ की लिस्ट, जिन पर मिल रहा है गजब का ऑफर:

10 हजार से कम में फोन खरीदने का मौका

Itel ZENO 5G AI Smartphone
आईटेल ने पिछले महीने इसे लॉन्च किया है। यह फोन अमेजन पर शानदार 21% की छूट के साथ 10,299 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ ही फोन पर 1500 रुपए का कूपन डिस्काउंट और 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इससे इसकी कीमत और भी कम हो जाती है।

फीचर्स

  1. 7.8mm ultra-slim body, IP54 रेटिंग
  2. 6.7" HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
  3. MediaTek D6300 5G प्रोसेसर
  4. 4GB+128GB, 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्ज
  5. 50MP + 8MP कैमरा, 2K रिकॉर्डिंग
  6. साइड फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक
  7. AI टूल्स: Text Gen, Grammar Check, Translator आदि

realme NARZO N61
रियलमी का यह फोन अमेजन पर इस वक्त 17% छूट के साथ 7,498 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ में 500 रुपए कूपन डिस्काउंट, और कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

फीचर्स

  1. 6.5" 90Hz Eye Comfort Display
  2. IP54 डस्ट वॉटर रेसिस्टेंट
  3. 48-महीने की स्मूद परफॉर्मेंस गारंटी
  4. Unisoc T612 प्रोसेसर
  5. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज
  6. 5000mAh बैटरी, Type-C चार्जर बॉक्स में
  7. 32MP रियर + 5MP फ्रंट कैमरा
  8. साइड फिंगरप्रिंट सेंसर

POCO C71
पोको का यह फोन अप्रैल 2025 में लॉन्च किया गया है। अमेजन पर फिलहाल यह 27 प्रतिशत की छूट के साथ 7,299 रुपए में लिस्टिड है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक से खरीदने पर 1500 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

फीचर्स

  1. 6GB RAM | 128GB स्टोरेज (2TB तक एक्सपेंडेबल)
  2. 6.88" HD+ डिस्प्ले
  3. 32MP रियर | 8MP फ्रंट कैमरा
  4. 5200mAh बैटरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story