Realme Note 70T: 6000mAh बैटरी ,16MP सेल्फी कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

Realme Note 70T
X

Realme Note 70T

रियलमी जल्द ही नया Realme Note 70T स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हैंडसेट में 6000mAh बैटरी ,16MP सेल्फी कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। लॉन्च से पहले फोन के सभी फीचर्स लीक हो गए है। आइए देखें..

Realme Note 70T: Realme का अगला बजट स्मार्टफोन Note 70T करने की तैयारी में है। हैंडसेट को हाल ही में एक इटालियन रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के डिज़ाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की सारी जानकारी सामने आ गई है, हालांकि कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

इस लीक के मुताबिक , डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए अब फोन की अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालें।

डिस्प्ले और डिज़ाइन
Realme Note 70T में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। स्क्रीन में ऊपर की ओर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट अभी स्पष्ट नहीं है। फोन का साइज 161.7 x 74.7 x 7.6 मिमी है और इसका वजन 185 ग्राम है। यह दो रंगों गोल्ड और ब्लैक में आएगा।

प्रोसेसर और स्टोरेज
यह डिवाइस Unisoc T7250 चिपसेट पर आधारित है, जो एक बजट-स्तरीय प्रोसेसर है। इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट का जिक्र नहीं किया गया है। फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से कुछ हद तक सुरक्षित रहेगा।

बैटरी और चार्जिंग
FCC रिपोर्ट के अनुसार, फोन में एक बड़ी 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसे पावर देने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Note 70T में Android 15 आधारित Realme UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा। चूंकि यह एक बजट फोन है, इसलिए कैमरा सेटअप भी बेसिक होगा। पीछे की तरफ इसमें 50MP का मुख्य सेंसर और LED फ्लैश है। वहीं फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा है।

अन्य फीचर्स
आने वाले नए रियलमी फोन में, डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.4, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक. 5G सपोर्ट नहीं होगा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई खूबियां मिलेंगी।

लॉन्च से जुड़ी जानकारी
Realme ने अभी तक आधिकारिक रूप से Note 70T की लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन चूंकि डिवाइस की सारी जानकारी पहले ही रिटेलर वेबसाइट पर आ चुकी है, इसकी लॉन्चिंग अब ज़्यादा दूर नहीं लग रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story