7,040mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy Tab A11+ लॉन्च: भारत में ₹22,999 से कीमत शुरू, जानें खासियत

Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 11-इंच TFT डिस्प्ले, 7,040mAh बैटरी के साथ 8GB तक RAM दी गई है। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और खास फीचर्स।

Updated On 2025-11-29 15:41:00 IST

Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में हुआ लॉन्च।  

Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में लॉन्च हो चुका है। यह टैबलेट पावरफुल 7,040mAh बैटरी के साथ आता है। यह Galaxy Tab A11 का प्रीमियम वर्ज़न है, जिसमें 11-इंच का TFT डिस्प्ले मिलती है। भारत में यह टैबलेट Wi-Fi और Wi-Fi + सेलुलर (5G) दो कनेक्टिविटी विकल्पों में तथा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, यानी कुल चार मॉडल मिलेंगे। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

Samsung Galaxy Tab A11+ की कीमत

टैबलेट चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल में, Wi-Fi-only वेरिएंट की कीमत ₹22,999 है, जबकि Wi-Fi + Cellular (5G) वेरिएंट ₹26,999 में उपलब्ध है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत Wi-Fi-only वेरिएंट के लिए ₹28,999 और Wi-Fi + Cellular (5G) वेरिएंट के लिए ₹32,999 रखी गई है। टैबलेट ग्रे (Gray) और सिल्वर (Silver) रंगों में उपलब्ध है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab A11+ के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Tab A11+ में 11-इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं, जिससे ऑडियो क्वालिटी भी बेहतरीन रहती है। टैबलेट में MediaTek MT8775 प्रोसेसर दिया गया है और यह अधिकतम 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 16 आधारित One UI 8 पर चलता है और सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो, टैबलेट में 8MP ऑटोफोकस वाला रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। फीचर्स की दृष्टि से इसमें Samsung DeX मोड मौजूद है, जिससे इसे मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस से जोड़कर PC जैसा उपयोग किया जा सकता है, साथ ही मल्टीटास्किंग और रिसाइजेबल विंडोज़ का सपोर्ट भी मिलता है।

वजन के मामले में Wi-Fi-only वेरिएंट 477 ग्राम और Wi-Fi + Cellular वेरिएंट 482 ग्राम का है। यह IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो धूल और छींटों से सुरक्षा प्रदान करता है। टैबलेट में 7,040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News