Oppo Find X9 और Find X9 Pro आज भारत में होंगे लॉन्च: इतनी कीमत पर Flipkart से कर सकेंगे ऑर्डर, जानें फीचर्स
Oppo Find X9 और Find X9 Pro आज (18 नवंबर 2025) भारत में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्चिंग के बाद दोनों फोन Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। जानिए इनके खास फीचर्स और कीमत।
Oppo Find X9 pro and Find X9 Launched Today
Oppo Find X9 और Find X9 Pro आज (18 नवंबर 2025) भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Oppo Find X9 लाइनअप में हाल ही में लॉन्च किए गए MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरे मिलने की संभावना है। वहीं , Find X9 Pro 7500mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 200MP को बेहतरीन कैमरा भी मिलेगा। आइए अब भारत में लॉन्च से पहले, यहाँ Oppo Find X9 सीरीज की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के बारें में विस्तार से जानें।
Oppo Find X9 सीरीज: इंडिया लॉन्च टाइम
Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 आज (मंगलवार) दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होंगे। ये फोन फ्लिपकार्ट और Oppo इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। Find X9 Pro सिल्क वाइट और टाइटेनियम चारकोल रंग विकल्पों में आएगा, जबकि Find X9 स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध होगा।
Oppo Find X9 सीरीज कीमत (अनुमानित)
एक भारतीय रिटेलर की वेबसाइट पर के अनुसार, भारत में Oppo Find X9 Pro के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की अनुमानित कीमत: ₹1,09,999 हो सकती हैं। वहीं, Oppo Find X9 दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत - ₹79,999 और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत- ₹89,999 हो सकती है।
Oppo Find X9 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, फाइंड एक्स9 प्रो में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 3,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन होगा। वहीं, स्टैंडर्ड फाइंड एक्स9 में 6.59-इंच की AMOLED स्क्रीन हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi होगी। दोनों हैंडसेट 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस होने की उम्मीद है। तापमान को बनाए रखने के लिए, दोनों स्मार्टफोन में एडवांस्ड वेपर चैंबर कूलिंग सॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है।
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो मॉडल में कथित तौर पर 7,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, फाइंड एक्स9 में 7,025mAh की छोटी बैटरी होने की उम्मीद है।
फ़ोटो और वीडियो के लिए, ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज़ में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। फाइंड एक्स9 प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल (f/1.5) का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200-मेगापिक्सल (f/2.1) का टेलीफ़ोटो कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं, स्टैंडर्ड ओप्पो फाइंड एक्स9 में 50-मेगापिक्सल (f/1.6) का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल (f/2.6) का टेलीफ़ोटो सेंसर हो सकता है। इसके अलावा, Find X9 Pro में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है, जबकि Find X9 में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।