OnePlus Pad Lite लॉन्च: मिलेगी 9,340mAh बैटरी, 8GB रैम; जानें कीमत

वनप्लस ने ग्लोबली मार्केट में नया OnePlus Pad Lite लैपटॉप लॉन्च किया है। इसमें 9,340mAh की शक्तिशाली बैटरी, 8GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Updated On 2025-07-09 13:15:00 IST

OnePlus Pad Lite Launched

OnePlus Pad Lite Launched: वनप्लस ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 11-इंच की LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसे TÜV Rheinland की ड्यूल सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसमें 9,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट MediaTek Helio G100 प्रोसेसर से लैस है और इसमें अधिकतम 8GB तक रैम दी गई है। साथ ही, इसमें Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर सिस्टम भी मौजूद है। OnePlus Pad Lite Wi-Fi और LTE दोनों कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

OnePlus Pad Lite की कीमत
वनप्लस के नए Pad Lite लैपटॉप को फिलहाल यूके और अन्य यूरोपीय बाज़ारों पेश किया गया है, जहां यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसमें Aero Blue रंग मिलता है। यह दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसके 6GB + 128GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 229 यूरो (लगभग 23,040 रुपये) है, जबकि 8GB + 128GB LTE मॉडल की कीमत 259 यूरो ( लगभग 26,055 रुपये) है। ग्राहक इस लैपटॉप को मात्र GBP 169 (लगभग 19,700 रुपये) में प्री-ऑर्डर कर सकते है।

ये भी पढ़े-ः आज ब्रुकलिन में Samsung Unpacked 2025 इवेंट: Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 हो सकते हैं लॉन्च, देखें लाइव

OnePlus Pad Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वनप्लस पैड लाइट में 11-इंच HD+ (1,920x1,200 पिक्सल) 10-बिट LCD स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल और 85.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड का फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन प्राप्त है। टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G100 SoC के साथ 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह Android 15 पर आधारित OxygenOS 15.0.1 पर चलता है।

ये भी पढ़े-ः ₹4999 में आए सबसे सस्ते AI+ स्मार्टफोन: मिलेगा 50MP कैमरा, AI फीचर्स, 5000mAh बैटरी

कैमरे की बात करें तो, OnePlus Pad Lite में पीछे की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेंसर और आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का एक और सेंसर है। टैबलेट में क्वाड स्पीकर हैं, जिन्हें हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन प्राप्त है। यह ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ-साथ SBC, AAC, aptX, aptX HD और LDAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े-ः वायरलेस चार्जिंग और दमदार AI फीचर्स के साथ टेक्नो स्पार्क 40 सीरीज लॉन्च, जानें डिटेल्स

OnePlus Pad Lite के अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, LTE और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट में 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 9,340mAh की बैटरी है। सुरक्षा के लिए, यह फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर को सपोर्ट करता है। इसका आकार 166.46x254.91x7.39 मिमी और वज़न 530 ग्राम है। 

Tags:    

Similar News