TECNO SPARK 40 Series: वायरलेस चार्जिंग और दमदार AI फीचर्स के साथ टेक्नो स्पार्क 40 सीरीज लॉन्च, जानें डिटेल्स

TECNO SPARK 40 Series
TECNO SPARK 40 Series: टेक्नो ने अपनी नई SPARK 40 Series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में चार मॉडल पेश किए गए हैं, जिनमें SPARK 40 Pro+, SPARK 40 Pro, SPARK 40, और SPARK 40C शामिल हैं। कंपनी ने इस बार बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर्स और दमदार AI तकनीक को शामिल किया है, जिससे यूजर्स को लुभाया जा सके।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
TECNO SPARK 40 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन है। SPARK 40 Pro+ दुनिया का सबसे पतला कर्व्ड वायरलेस चार्जिंग फोन है जिसकी मोटाई केवल 6.49mm है, जबकि Pro वेरिएंट 6.69mm पतला है। फोन को चार ट्रेंडी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और वेट/ऑयली फिंगर टच पर भी फोन स्मूदली काम करता है।
प्रोसेसर और बैटरी
SPARK 40 Pro+ में दुनिया का पहला MediaTek Helio G200 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और लगभग 4.7 लाख का AnTuTu स्कोर हासिल करता है। SPARK 40 Pro में G100 Ultimate चिपसेट है। सीरीज के सभी मेन मॉडल्स में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 45W Super Flash चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Pro+ वेरिएंट में 30W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। बायपास चार्जिंग जैसे फीचर से गेमिंग के दौरान हीट कम होती है। कंपनी ने 2000 फुल चार्ज साइकल्स के बाद भी 80% बैटरी हेल्थ की गारंटी दी है।
डिस्प्ले और ऑडियो क्वालिटी
SPARK 40 Pro+ और Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसके साथ 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन से आंखों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।
स्मार्ट AI फीचर्स
इस सीरीज़ में TECNO ने अपने AI असिस्टेंट Ella को शामिल किया है, जो ChatGPT, DeepSeek और Gemini जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स से पावर्ड है। इसमें Circle to Search, लाइव कॉल समरी, फोटो से ऑब्जेक्ट हटाना, डॉक्यूमेंट से रियल-टाइम टेक्स्ट कन्वर्जन और AI बेस्ड ट्रांसलेशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। सीरीज़ HIOS 15 सॉफ्टवेयर पर चलती है, जिसमें डुअल सिस्टम मोड और यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस मिलता है।
कैमरा और कनेक्टिविटी
SPARK 40 सीरीज़ में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। खासकर Pro+ वेरिएंट में EIS (Electronic Image Stabilization) और TECNO का RAW डोमेन एल्गोरिदम शामिल है, जिससे फोटो नेचुरल और डिटेल्ड आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Super WiFi 2.0, GPS 2.0, NFC, और IR रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। FreeLink ऑफलाइन शेयरिंग फीचर से 200 मीटर दूर तक फाइल ट्रांसफर संभव है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS