OnePlus 15R: 7,400mAh बैटरी के साथ 17 दिसंबर को आएगा भारत, लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म
OnePlus 15R भारतीय बाजार में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले हैंडसेट के मुख्य फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठ गया है। जनिए इसमें क्या और नया मिलने वाला है।
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा।
OnePlus 15R: वनप्लस भारतीय बाजार में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15R पेश करने जा रही है। ब्रांड ने ऐलान किया है यह स्मार्टफोन भारत में 17 दिसंबर को दस्तक देगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। जहां अपकमिंग डिवाइस के प्रमुख बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और कैमरा फीचर्स का खुलासा हो गया है।
अपकमिंग वनप्लस 15आर फोन में शक्तिशाली 7,400mAh बैटरी होगी। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी लॉन्ग टर्म य़ूज के लिए बनाई गई है और रोज़ाना चार्ज करने पर भी चार साल बाद इसकी क्षमता कम से कम 80 प्रतिशत बनी रहेगी। आइए अब इस हैंडसेट के अन्य फीचर्स और लीक डिटेल्स पर नजर डालें।
OnePlus 15R: बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 15R में 7,400mAh की बैटरी होगी, जो OnePlus 15 की 7,300mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बनाई गई है और रोज़ाना चार्ज करने पर भी चार साल बाद इसकी क्षमता कम से कम 80 प्रतिशत बनी रहेगी।
डिवाइस 80W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें सिलिकॉन नैनोस्टैक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जो एनोड में सिलिकॉन जोड़कर एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाता है और बैटरी लाइफ को लंबा करता है। बता दें चीन में मौजूद OnePlus Ace 6T में 8,300mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग है, और रिपोर्ट्स में पहले ही बताया गया था कि ग्लोबल वेरिएंट में बैटरी साइज कम किया जाएगा।
OnePlus 15R: प्रमुख फीचर्स (संभावित)
OnePlus 15R में 165Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है। यह डिफ़ॉल्ट रूप से 2 निट तक डिम हो सकता है और Reduce White Point फीचर का उपयोग करके 1 निट तक। स्क्रीन को TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 प्रमाणित किया गया है, जिसका मतलब है कि यह लंबे समय तक देखने पर आंखों पर तनाव कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फ्लैगशिप OnePlus 15 भी 165Hz तक सपोर्ट करता है।
OnePlus ने यह भी पुष्टि की है कि OnePlus 15R 4K वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड कर सकेगा, जो पहले केवल OnePlus 15 में उपलब्ध था। कंपनी ने पूरे कैमरा स्पेसिफिकेशन्स साझा नहीं किए हैं, लेकिन कहा कि डिवाइस में डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें टेलीफोटो लेंस नहीं होगा, जो OnePlus 13R में मौजूद था।
डिवाइस Plus Mind फीचर को भी सपोर्ट करेगा, जो हाल के OnePlus फोन्स में पाया गया है। Plus Key की मदद से उपयोगकर्ता ऑन-स्क्रीन जानकारी कैप्चर कर सकते हैं, जिसे Plus Mind प्रोसेस करके रिमाइंडर, इवेंट या सर्च करने योग्य नोट्स बना सकता है।