5 दिन का इंतजार!: 17 दिसंबर को OnePlus 15R आ रहा भारत; Camera, बैटरी फीचर्स और कीमत हुई लीक
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कई लीक्स में फोन की कीमत और बैटरी -कैमरा जैसे मुख्य फीचर्स का खुलासा हो गया है। जानिए पूरी डिटेल्स।
OnePlus 15R भारत में 5 दिन बाद होगा लॉन्च।
OnePlus ने भारत में अपना नया नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप फोन OnePlus 15R लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस डिवाइस में डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, कैमरा और अन्य फीचर्स में बड़े अपग्रेड्स होने की उम्मीद है। OnePlus 15R का माइक्रोपेज़ अब लाइव हो गया है, और कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स पहले ही साझा कर दिए हैं। साथ ही, अब लीक रिपोर्ट्स में फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है।ऐसे में हम यहाँ लॉन्च से पहले OnePlus 15R के बारे में अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में बता रहे है।
OnePlus 15R भारत में कब होगा लॉन्च?
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा। इसके साथ ब्रांड लेटेस्ट OnePlus Pad Go 2 को भी पेश करेदगी। ऑफ़िशियल लॉन्च के बाद, यह स्मार्टफोन Amazon, OnePlus ई-स्टोर और अन्य रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।
OnePlus 15R स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus 15R को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से लैस किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में 8,300mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.83-इंच का LTPS OLED स्क्रीन होने की संभावना है, जिसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी।
फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 15R में 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर के साथ OIS होगा, और इसे 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस सपोर्ट करेगा। फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया जा सकता है।
OnePlus 15R की भारत में कितनी होगी कीमत
OnePlus 15R की कीमत भारत में लगभग ₹45,000 से ₹50,000 के बीच रहने की उम्मीद है। बता दें, बाजार में मौजूद OnePlus 13R को कंपनी ने ₹42,999 की कीमत पर भारत में लॉन्च किया था।