48 घंटे तक चलने वाला Earbuds लाया पॉपुलर ब्रांड: मिलेगा कस्टम ऑडियो मोड और 50ms लेटेंसी, जानें कीमत
Nubia ने नए CyberBuds लॉन्च किए है। यह बड्स 50ms लो लेटेंसी, 48 घंटे बैटरी, RGB लाइटिंग और कस्टम ऑडियो मोड जैसे कई खास फीचर्स के साथ आते है। जानिए इनकी कीमत और अन्य फीचर्स।
Nubia CyberBuds
अगर आप गेमिंग के लिए तेज लेटेंसी और लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो पॉपुलर ब्रांड Nubia ने आपकी जरूरत पूरी कर दी है। कंपनी ने अपने नए Alien-थीम वाले CyberBuds गेमिंग TWS लॉन्च किए हैं, जो 50ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी, कस्टम ऑडियो मोड, RGB लाइटिंग और 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। साथ ही कीमत भी बेहद किफायती रखी गई है, जिससे यह गेमर्स और टेक लवर्स दोनों के लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाता है।
Nubia CyberBuds के स्पेसिफिकेशन्स
CyberBuds एक खास दो-भाग वाले मैकेनिकल डिजाइन और एलियन-स्टाइल लुक के साथ आते हैं, जो इन्हें सामान्य ईयरबड्स से बिल्कुल अलग बनाता है। इनके चार्जिंग केस में RGB लाइटिंग और एक छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है, जो इन्हें और ज्यादा आकर्षक बनाता है। साथ ही, Nubia Life+ ऐप के जरिए ईयरबड्स और केस दोनों की लाइटिंग को अपनी पसंद के अनुसार बदला जा सकता है। ईयरबड्स बहुत हल्के हैं—हर एक का वजन सिर्फ 3.6 ग्राम है जबकि केस 58 ग्राम का है। आसान कैरी के लिए केस में एक लैनीयार्ड स्लॉट भी शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए न्यूबिया ने Bluetooth 5.4 का इस्तेमाल किया है, जो तेज़ और स्थिर कनेक्शन देता है। जैसे ही आप चार्जिंग केस का ढक्कन खोलते हैं, ईयरबड्स तुरंत ऑन होकर पेयरिंग के लिए तैयार हो जाते हैं। Red Magic फोन यूज़र्स को एक पॉप-अप विंडो भी मिलती है, जिसमें बैटरी और कनेक्शन की जानकारी दिखाई देती है।
गेमिंग के लिए, इन ईयरबड्स में Nubia का FlashLink 2.0 लो-लेटेंसी ऑडियो सिस्टम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें सिर्फ 50ms की लेटेंसी मिलती है, जो तेज़ गेम्स में आवाज़ और एक्शन के बीच बेहतर तालमेल के लिए बहुत फायदेमंद है।
ऑडियो अनुभव को भी काफी कस्टमाइज किया जा सकता है। Nubia Life+ ऐप में FPS, रेसिंग और जनरल गेमिंग जैसे अलग-अलग गेमिंग मोड मिलते हैं। इसके अलावा, अगर आप अपनी पसंद के हिसाब से साउंड सेट करना चाहते हैं, तो इसमें मैनुअल EQ विकल्प भी मौजूद है बैटरी की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड में 35mAh और चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। ईयरबड्स एक बार चार्ज में करीब 6 घंटे चलते हैं, और केस के साथ कुल बैटरी लाइफ लगभग 48 घंटे तक पहुंच जाती है।
अन्य ब्रांड्स भी नए ईयरबड्स ला रहे हैं। Edifier ने हाल ही में Auro Clip लॉन्च किए हैं, जिनमें AI ट्रांसलेशन, 35 घंटे की बैटरी और Bluetooth 6.1 मिलता है। वहीं Honor ने Earbuds S पेश किए हैं, जो 49 dB ANC, स्पैशियल ऑडियो और 42.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।