WhatsApp Fraud: वाट्सऐप पर ऐसे होती है धोखाधड़ी, यूजर्स इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

WhatsApp Fraud: अक्सर देखा और सुना जाता है कि वाट्सऐप के माध्यम से धोखाधड़ी हो जाती है। साइबर अपराधी यूजर्स को किसी तरह फंसाने की जुगत में रहते हैं लेकिन आप थोड़ी सी सावधानी अपनाकर ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं।

Updated On 2024-01-22 17:54:00 IST
Fraud On WhatsApp

WhatsApp Fraud: वाट्सऐप का यूज दुनिया के 200 से ज्यादा देशों के लोग करते हैं। करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यह चैटिंग ऐप साइबर अपराधियों के लिए भी अपराध का केंद्र रहता है। यूजर्स को तरह-तरह के झांसे देकर ठगी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस थिंक टैंक ने चेतावनी जारी की है।

इन तरीकों से होती है वॉट्सऐप पर ठगी

थिंक टैंक पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Bureau of Police Research and Development) ने वॉट्सऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को 7 तरह से बताया है।

  • वॉट्सऐप के जरिए मिस्ड कॉल
  • वॉट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल
  • वॉट्सऐप पर नौकरी का ऑफर
  • निवेश योजना
  • पहचान बदल कर जालसाजी
  • सेंधमारी
  • स्क्रीन शेयरिंग 

हाइजैकिंग के जरिए वॉट्सऐप तक पहुंच

ठगी करने वाले अपराधी हाइजैकिंग के जरिए यूजर के वॉट्सऐप तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। इसके बाद यूजर के कॉन्टैक्ट्स से पैसों की वसूली की जाती है।

जालसाजों से कैसे बचें 

1. वॉट्सऐप यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी अनजान कॉल और वीडियो कॉल को रिसीव न करें। इस तरह के कॉल अमूमन सेक्सटॉर्शन से जुड़े होते हैं। 
2. वॉट्सऐप पर निवेश की योजना या नौकरी से जुड़े किसी तरह के ऑफर या प्रपोजल को लेकर अधिक सावधानी बरतें।
3. वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल हर समय करने से बचें। इस फीचर का इस्तेमाल परिवार के सदस्यों के साथ ही करें।
4. वॉट्सऐप पर किसी जान-पहचान के शख्स का कॉल आने पर उसकी आवाज को लेकर ज्यादा ध्यान दें। जान-पहचान के व्यक्ति के मैसेज पर तुरंत पेमेंट करने से बचें।

Tags:    

Similar News