Honor X9b 5G Smartphone लॉन्च: कंपनी ने इयरबड्स और स्मार्टवाच भी पेश किए, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Honor X9b एक 5G स्मार्टफोन है, जिसे आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। लॉन्चिंग प्रोग्राम की स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर की गई। 

Updated On 2024-02-15 16:53:00 IST
Honor X9b 5G Launch

Honor X9b 5G : हॉनर का नया स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया। यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है, जिसे Honor X9b 5G नाम से लॉन्च किया जा जा रहा है। इससे पहले Hono 90 को लॉन्च किया गया था, जो HTech का पहला स्मार्टफोन था। इस बार के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी लॉन्च किए। ऐसे में इस बार का लॉन्च इवेंट बहुत खास था।  

Honor X9b के स्पेसिफिकेशन्स
Honor X9b में अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप 360-डिग्री स्क्रीन दी गई है। यह 6.7 इंच स्क्रीन साइज में आती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है। Honor X9b में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज में आता है। मोबाइल वीगन लेदर फिनिश में आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 बेस्ड मैजिकओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5800mAH बैटरी दी गई है। 

HONOR Earbuds X5
इयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आता है। इसमें 35 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही इसे बिल्ट-इन ऑनर हेल्थ ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। वॉच AMOLED अल्ट्रा-थिन डिस्प्ले, बिल्ट-इन जीपीएस, वन-क्लिक कॉलिंग और लंबी बैटरी लाइफ को भी सपोर्ट करेगी।

Similar News