Motorola Edge 60 की लॉन्चिंग से पहले ही सस्ता हो गया Edge 60 Fusion: मात्र इतने में खरीदें 32MP कैमरा फोन
Motorola ने Edge 60 लॉन्च से पहले ही Edge 60 Fusion की कीमत घटा दी है। अब ये दमदार फीचर्स वाला फोन सिर्फ ₹22,700 में मिल रहा है।
Motorola Edge 60 Fusion Price cut
Motorola Edge 60 Fusion Price cut: Motorola Edge 60 भारत में 10 जून को लॉन्च हो रहा है। फोन की लॉन्चिंग से ठीक पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के Edge 60 Fusion की कीमत में भारी कटौती कर दी है। पहले जिसकी M.R.P. ₹25,999 थी, वही स्मार्टफोन अब अमेज़न पर सिर्फ ₹22,700 में मिल रहा है। इसका मतलब है कि अब आप सीधे ₹3,300 की बचत के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं। अगर आप नया फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह सही मौका हो सकता है, क्योंकि Motorola Edge 60 के आने से पहले ही कंपनी अपने मौजूदा मॉडल पर शानदार ऑफर दे रही है। आइए अब इस ऑफर डिस्काउंट के बारें में विस्तार से जानें...
Motorola Edge 60 Fusion का ऑफर प्राइस
अमेजन Motorola का यह एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन का 8GB RAM और 256GB Storage वेरिएंट 13 प्रतिशत छूट के साथ 22,700 रुपए में खरीद के लिए मिल रहा है। जबकि फोन का लॉन्चिंग प्राइस 25,999 रुपए है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको पूरे 1250 रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाता है। साथ ही फोन पर no cost EMI और 21,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हालांकि, यह डिस्काउंट कंपनी की पॉलिसी और आपके पुराना फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स
इसमें 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले (120Hz, 4500 निट्स, HDR10+) है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OIS कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP फ्रंट कैमरा शानदार फोटो-वीडियो देता है। 5500mAh बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Android 15 आधारित Hello UI, Moto AI फीचर्स, IP68 रेटिंग और वेगन लेदर डिज़ाइन इसे खास बनाते हैं। SGS Blue Light Reduction और DC Dimming आँखों की सेहत का ख्याल रखते हैं।