₹2000 में HMD लाया धांसू 4G फोन: इसमें है Dual-SIM सपोर्ट और waterproof बॉडी, कैमरा-बैटरी भी शानदार!
HMD ने भारत में दो नए फीचर फोन लॉन्च किए है। ये दोनों मॉडल 2-इंच का QQVGA डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें 16MB स्टोरेज, Dual-SIM सपोर्ट और FM रेडियो की सुविधा मिलती है। जानिए इनकी कीमत।
HMD Launches 101 4G and 102 4G in India under 2000 rs
HMD ने भारत में दो नए फीचर फोन लॉन्च किए है। इनका नाम HMD 101 4G और HMD 102 4G हैं, जो उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो कॉम्पैक्ट और टिकाऊ डिवाइसेज पसंद करते हैं। ये दोनों मॉडल 2-इंच का QQVGA डिस्प्ले के साथ आते हैं।
इनमें 16MB स्टोरेज, Dual-SIM सपोर्ट और FM रेडियो की सुविधा मिलती है। खास बात है कि यह दोनों हैंडसेट IP52 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहते हैं। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स जानें।
HMD 101 4G और 102 4G के फीचर्स
दोनों फोन में 2-इंच का QQVGA डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। ये Unisoc 8910 FF-S प्रोसेसर पर चलते हैं। फोन में 16MB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये S30+ RTOS पर चलते हैं और इनमें FM रेडियो (वायर्ड और वायरलेस), MP3 प्लेबैक, क्लाउड ऐप्स और स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है।HMD 102 4G में एक QVGA कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है, और इसमें फोन के रंग से मेल खाता कीपैड भी है। दोनों ही फोन IP52 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहते हैं।
कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल सिम सपोर्ट (900/1800MHz बैंड), ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C चार्जिंग और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इनका डायमेंशन 118.2×50.2×14.3mm है और वजन 83.5 ग्राम है।
HMD 101 4G और 102 4G की कीमत
HMD 101 4G की कीमत ₹1,899 है और यह डार्क ब्लू, रेड और ब्लू रंगों में उपलब्ध है। वहीं, HMD 102 4G ₹2,199 में डार्क ब्लू, रेड और पर्पल रंगों में आता है। दोनों ही फोन आज से प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और HMD.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।इन फीचर फोनों के साथ-साथ HMD ने एक नया किफायती स्मार्टफोन HMD Vibe 5G भी लॉन्च किया है, जिसमें 6.67-इंच की 90Hz डिस्प्ले, 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।