आ गई 20 दिन तक चलने वाली Realme Watch 5: कीमत ₹3,999 से शुरू, जानें खासियत
Realme Watch 5 लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत ₹3,999 रखी गई है। कंपनी का कहना है यह घड़ी फुल चार्ज पर 20 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। जानिए इसकी खासियत।
Realme Watch 5 भारत में लॉन्च हुई ।
रियलमी ने भारत में Realme Watch 5 लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच बड़ी AMOLED स्क्रीन, GPS और कई हेल्थ व फिटनेस फीचर्स के साथ आती है। इसे भारत में Optiemus Electronics के साथ मिलकर बनाया गया है और कंपनी का मकसद आने वाले सालों में सभी AIoT प्रोडक्ट्स को देश में ही बनाना है।
कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज पर इसे 20 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।
Realme Watch 5 की भारत में कीमत और उपलब्धता
रियलमी वॉच 5 की कीमत भारत में ₹4,499 रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे ₹3,999 में खरीदा जा सकेगा, यानी ₹500 की छूट मिलेगी। यह स्मार्टवॉच 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Realme India ई-स्टोर, Flipkart और मुख्य रिटेल चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वॉच टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, मिंट ब्लू और वाइब्रेंट ऑरेंज रंग विकल्पों में आती है।
Realme Watch 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वॉच 5 में 1.97-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिज़ॉल्यूशन 390 × 450 पिक्सल है, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक ब्राइटनेस देती है। इसे 2D फ्लैट ग्लास कवर और मेटैलिक यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, जिसमें एल्यूमिनियम-एलॉय फंक्शनल क्राउन भी है। डिज़ाइन में हनीकॉम्ब स्पीकर होल्स और नया 3D-Wave स्ट्रैप शामिल है।
फीचर्स की बात करें तो यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, NFC, और 300 से अधिक कस्टमाइज़ेबल वॉच फेसेस सपोर्ट करती है। इसमें स्वतंत्र GPS (5 GNSS सिस्टम्स के साथ), 108 स्पोर्ट्स मोड्स, गाइडेड वर्कआउट्स, स्ट्रेचिंग टूल्स और Realme Link ऐप के साथ इंटीग्रेशन भी मौजूद है।
हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मेजरमेंट, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, और मासिक धर्म प्रबंधन शामिल हैं। इसके अलावा यह वॉच तीन ब्रीदिंग ट्रेनिंग मोड्स, म्यूजिक कंट्रोल, कंपास, और पर्सनल कोच जैसे फीचर्स भी देती है। बैटरी की लाइफ स्टैंडर्ड उपयोग में 16 दिन और लाइट मोड में 20 दिन तक चलती है। साथ ही यह IP68 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित है।