Flipkart Buy Buy 2025 Sale: कल से शुरू होगी धमाकेदार सेल, iPhone 16 से लेकर ये फोन मिलेंगे आधी कीमत पर
Flipkart Buy Buy 2025 सेल 5 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। सेल में iPhone 16, Samsung Galaxy S24, Poco M7 Plus 5G और अन्य स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट दिया जाएगा। जानिए सेल में क्या-क्या सस्ता मिलेगा।
Flipkart Buy Buy 2025 Sale भारत में 5 दिसंबर से होगी शूरू।
Flipkart Buy Buy 2025 Sale: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart अपनी साल 2025 की आखिरी और सबसे बड़ी Buy Buy 2025 सेल जल्द ही शुरू करने वाला है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) शामिल होंगे, और यह Samsung, Oppo, Apple, Poco, Vivo, Acer और Mivi जैसे ब्रांड्स के डिवाइसों पर धमाकेदार छूट देगा।
कंपनी ग्राहकों को बचत बढ़ाने के लिए सिलेक्टिड बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट छूट भी देगी। इसके अलावा, खरीदारों को कैशबैक ऑफ़र और आसान ईएमआई विकल्प भी मिलेंगे। Flipkart के पेड सब्सक्राइबर इस सेल इवेंट का लाभ सामान्य ग्राहकों से 24 घंटे पहले उठा पाएंगे।
Flipkart Buy Buy 2025 Sale कब होगी शुरू
ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट ने ऐलान किया है कि Flipkart Buy Buy 2025 सेल 5 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगी। इस नए सेल इवेंट के दौरान, कंपनी विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन, लैपटॉप, TWS और ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट ऑफ़र करेगी। Flipkart ने यह भी घोषणा की है कि चयनित बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को तत्काल छूट मिलेगी, हालांकि पार्टनर बैंकों के नाम अभी तक साझा नहीं किए गए हैं।
Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Flipkart Black और VIP सब्सक्राइबर तथा Flipkart Plus मेंबर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, शाम 5 बजे से 7 बजे तक अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध होगी। ग्राहक आसान ईएमआई विकल्प और कैशबैक ऑफ़र का भी लाभ उठा पाएंगे।
इन डिवाइसेज पर मिलेगा तगड़ा ऑफर
ऑनलाइन रिटेलर Flipkart ने अपनी Buy Buy 2025 सेल में कई स्मार्टफोन्स पर खास ऑफ़र का संकेत दिया है। Poco M7 Plus 5G इस सेल में केवल ₹10,999 में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी सामान्य कीमत ₹15,999 है। वहीं, Vivo T4x 5G और Oppo K13x 5G को क्रमशः ₹13,499 और ₹10,499 में बेचा जाएगा, जो उनकी नियमित कीमतों ₹14,499 और ₹15,999 से कम है।
Flipkart ने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर यह भी बताया कि iPhone 16 इस सेल में ₹55,999 में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की वर्तमान रिटेल कीमत ₹69,900 है, यानी ग्राहक इसे खरीदकर लगभग ₹14,000 की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, Snapdragon 8 Gen 3-पावर्ड Samsung Galaxy S24 मॉडल की सेल कीमत ₹40,999 होगी, जो इसकी लिस्टेड कीमत ₹74,999 से काफी कम है।
सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं, बल्कि लैपटॉप पर भी ऑफ़र मिलेंगे। Samsung Galaxy Book 4, जिसमें Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है, इस सेल में ₹42,990 में उपलब्ध होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी कीमतें बैंक डिस्काउंट के साथ दी जा रही हैं।