Realme P4x 5G भारत में लॉन्च: ₹13,499 से कीमत शुरू; 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB रैम से है लैस
Realme P4x 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की कीमत ₹13,499 से शुरु होती है, जिसमें लॉन्च ऑफर भी शामिल है। इसमें 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB रैम जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं।
Realme P4x 5G भारत में 15 हजार रुपए से कम में लॉन्च हुआ।
Realme P4x 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो रियलमी की पॉपुलर P सीरीज का नया सदस्य है। फोन में शक्तिशाली 7,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही, Realme P4x 5G हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दी गई है, जिसमें अधिकतम 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मुख्य सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। Realme P4x 5G में धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग है।
Realme P4x 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme P4x 5G को भारत में तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹15,499 रखी गई है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है। इसके अलावा, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹17,999 में पेश किया गया है।
यह Matte Silver, Elegant Pink और Lake Green रंगों में उपलब्ध है। खात बात है कि लॉन्च ऑफर के तहत, बेस वेरिएंट मॉडल को महज ₹13,499 में खरीदा जा सकेगा। Realme P4x 5G फोन की बिक्री 12 दिसंबर से Flipkart और Realme की ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
Realme P4x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme P4x 5G फोन Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72-इंच का फुल-HD LCD पैनल है। डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह 1,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस देगा।
Realme P4x 5G में 6nm ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट है, साथ ही 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज है। हैंडसेट में 18GB तक वर्चुअल RAM भी है। स्टोरेज को MicroSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स
कैमरे के लिए, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हैंडसेट में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है। इसमें फ्रोजन क्राउन कूलिंग सिस्टम है जिसमें स्टील प्लेट और कॉपर-ग्रेफाइट कोटिंग के साथ 5300mm स्क्वायर वेपर चैंबर है।
Realme P4x 5G में कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, 5G, 4G LTE, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और वाई-फाई शामिल हैं। इसमें डुअल स्पीकर हैं। Realme P4x 5G में 7,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी बायपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई 8.39mm और वज़न 208g है।