GST 2.0 लागू: ₹50,000 से ऊपर वाले Apple, Samsung, Xiaomi मोबाइल सस्ते होंगे या नहीं? जानिए
आज से GST 2.0 लागू हो चुका है। ऐसे में लोग सोच रहे हैं, कि क्या स्मार्टफोन की कीमतें भी क्या कम हो जाएंगी, तो बता दें मोबाइल-लैपटॉप पर यूजर्स को पहले की तरह 18% GST देना होगी। इसका मतलब है कि नए जीएसटी स्लैब से मोबाइल फोन की कीमतों में कोई अंतर नहीं आएगा।
₹50,000 से ऊपर वाले Apple, Samsung, Xiaomi मोबाइल सस्ते होंगे या नहीं?
नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत के साथ देशभर में GST 2.0 लागू हो गया है। 22 सितंबर 2025 से सरकार ने टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए चार स्लैब को घटाकर अब 5% और 18% के केवल दो स्लैब कर दिए हैं। हालांकि लक्जरी और सिन प्रोडक्ट्स पर 40% जीएसटी स्लैब लागू होगा।
इस नई व्यवस्था से रोजमर्रा के कई चीजों पर टैक्स का बोझ कम हो गया है। लेकिन मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर अभी यह टैक्स पहले की तरह 18% GST बरकरार है। यानी की ₹50,000 से ऊपर वाले Apple, Samsung, Xiaomi जैसे अन्य ब्रांड के फोन पर ग्राहकों को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी।
Amazon और Flipkart की सेल में मोबाइल खरीदारी का सुनहरा मौका
GST 2.0 में स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए कोई खास राहत नहीं है दी गई है। लेकिन उपभोक्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। फेस्टिव सीजन सेल के चलते बड़ी ऑनलाइन कंपनियां शानदार ऑफर्स लेकर आई हैं। Amazon का Great Indian Festival 2025 और Flipkart का Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है।Amazon पर Prime मेंबर्स को एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिल गया है। सेल में Samsung, Apple, OnePlus, iQOO, Xiaomi, realme, Lava जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर भारी छूट मिल रही है।
flipkart भी इस बार जोरदार ऑफर्स के साथ तैयार है। यहां Apple AirPods Pro (2nd Gen), Samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप, iPads, boAt साउंडबार, Fujifilm Instax Mini फिल्म रोल्स और Philips ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।