boAt Valour Ring 1: ₹11,999 में स्मार्ट रिंग लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 15 दिन, फिटनेस और हेल्थ का रखेगी पूरा ख्याल

boAt ने Valour Ring 1 स्मार्ट रिंग भारत में लॉन्च की है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह स्मार्ट रिंग 15 दिन की बैटरी, 24×7 हेल्थ ट्रैकिंग, हार्ट रेट, SpO₂, स्लीप ट्रैकिंग और 40+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है।

Updated On 2025-12-19 12:27:00 IST

boAt Valour Ring 1 Launched with 15 Days Battery Life 

boAt Valour Ring 1: पॉपुलर ऑडियो ब्रांड boAt ने अपने परफॉर्मेंस-फोकस्ड Valour सब-ब्रांड के तहत स्मार्ट रिंग Valour Ring 1 लॉन्च की है। यह स्मार्ट रिंग खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो फिटनेस और हेल्थ को रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनाना चाहते हैं, लेकिन स्मार्टवॉच या स्क्रीन पर बार-बार देखने की झंझट नहीं चाहते। Valour Ring 1 बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के दिन और रात आपकी सेहत से जुड़ा ज़रूरी डेटा ट्रैक करती है और हेल्थ व फिटनेस पर पूरा ध्यान रखने में मदद करती है। हल्का डिज़ाइन, आरामदायक फिट और लंबी बैटरी लाइफ के साथ यह रिंग रोज़ाना पहनने के लिए एक आसान और स्मार्ट विकल्प बनकर सामने आती है।

boAt Valour Ring 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Valour Ring 1 में हल्का टाइटेनियम फ्रेम है और इसका वज़न 6 ग्राम से भी कम है। यह Carbon Black मैट फिनिश में आता है, जिसमें साफ़ और मिनिमल डिज़ाइन दिया गया है। boAt इसे साइज 7 से 12 साइज तक उपलब्ध करा रहा है ताकि अलग-अलग यूज़र्स को सही फिट मिल सके। साइज से जुड़ी दिक्कतों से बचने के लिए boAt एक होम साइजिंग किट भी देता है, जिससे यूजर ऑर्डर कन्फर्म करने से पहले अपनी उंगली का सही माप ले सकते हैं और आरामदायक फिट सुनिश्चित कर सकते हैं।

24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग समेत ढेरों हेल्थ फीचर्स 

हेल्थ ट्रैकिंग Valour Ring 1 की सबसे बड़ी ताकत है। यह 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, हार्ट रेट वैरिएबिलिटी (HRV) इनसाइट्स, SpO₂ माप, स्टेप और एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर इनसाइट्स, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और boAt Crest ऐप के ज़रिए VO₂ Max का अनुमान सपोर्ट करता है। स्लीप ट्रैकिंग में डिटेल्ड स्लीप स्टेज एनालिसिस के साथ-साथ दिन में झपकी (नैप) की पहचान भी शामिल है। यह रिंग 40 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है, जिनमें रनिंग, साइक्लिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और वॉकिंग जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। Crest ऐप को नया और आसान इंटरफेस भी दिया गया है।

फुल चार्ज पर चलेगी 15 दिन 

boAt इस रिंग के साथ INR 5,000 मूल्य का हेल्थ बेनिफिट्स पैकेज भी बंडल कर रहा है। Valour Ring 1 में एडवांस्ड चिपसेट और नेक्स्ट-जेनरेशन प्रिसिशन सेंसर दिए गए हैं, जो पूरे दिन भरोसेमंद ट्रैकिंग सुनिश्चित करते हैं। इसकी बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक बताई गई है। चार्जिंग Type-C चार्जिंग डॉक के ज़रिए होती है, जिसमें फुल चार्ज होने में 90 मिनट से कम समय लगता है।

नहातें समय भी पहन सकेंगे रिंग 

यह रिंग डेली यूज़ के लिए बनाई गई है और इसमें स्विमिंग व शॉवर के लिए 5 ATM वाटर रेज़िस्टेंस रेटिंग और बेहतर टिकाऊपन के लिए 6H पेंसिल स्क्रैच रेज़िस्टेंस रेटिंग दी गई है।

कीमत और उपलब्धता

boAt Valour Ring 1 की कीमत INR 11,999 रखी गई है। यह Amazon, Flipkart, boat-lifestyle.com और भारत भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

Tags:    

Similar News