Honor Magic V6: 7,200mAh डुअल-सेल बैटरी, 200MP कैमरा के साथ आ रहा मुड़ने वाला फोन, डिटेल्स हुई लीक

Honor Magic V6 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही अपकमिंग फोल्डेबल फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। यह 7,200mAh डुअल-सेल बैटरी, 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

Updated On 2025-12-20 12:16:00 IST

Honor Magic V6 Launched Timeline features Leak 

Honor Magic V6 Launched Date: Honor अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V6 पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है यह हैंडसेट जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालिया लीक में अपकमिंग हैंडसेट की अहम डिटेल्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपकमिंग मुड़ने वाला फोन 7,200mAh की बड़ी डुअल-सेल बैटरी, 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और टेलीफोटो कैमरे में 3x ऑप्टिकल ज़ूम भी मिल सकता है। अगर लीक सही साबित होते हैं, तो Honor Magic V6 बैटरी और कैमरा के मामले में फोल्डेबल सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।

Honor Magic V6 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने एक आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स साझा किए हैं। हालांकि टिप्स्टर ने फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर्स कथित तौर पर Honor Magic V6 के हो सकते हैं। फिलहाल Honor ने इस हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor Magic V6 में Qualcomm का फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित होगा। इसके अलावा, फोन में डुअल-सेल बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिसकी पावर लगभग 6,900mAh हो सकती है। वहीं, Magic V6 का एक अन्य वेरिएंट 7,200mAh बैटरी के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह किसी फोल्डेबल स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी क्षमता होगी।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो Honor Magic V6 में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की संभावना है। यह पहले सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुरूप है। इसके साथ ही, फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है।

Honor Magic V5  के फीचर्स 

बाजार में पहले से मौजूदा Honor Magic V5 फोन में 5,820mAh बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो 20-मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं, जो कवर और इनर डिस्प्ले पर मौजूद हैं।


Tags:    

Similar News