कंफर्म!: 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी Realme 16 Pro सीरीज, मिलेगा 200MP कैमरा, Snapdragon चिप, AI Edit Genie 2.0
Realme 16 Pro सीरीज भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा, Snapdragon चिपसेट, AI Edit Genie 2.0 और नए ‘Urban Wild’ डिज़ाइन के साथ कई कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Realme 16 Pro Series India Launch Date
Realme 16 Pro Series India Launched Date: रियलमी भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Realme 16 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले महीने यानी जनवरी 2026 में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन Snapdragon चिपसेट से लैस होंगे, जो Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 4 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP कैमरा मिलेगा। और एडिटिंग के लिए शानदार AI Edit Genie 2.0 सपोर्ट मिलेगा, जिसमें AI StyleMe और AI LightMe जैसे इमेज एडिटिंग टूल्स शामिल होंगे। जानिए इनकी अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से।
Realme 16 Pro सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि नई Realme 16 Pro सीरीज 6 जनवरी, 2026 को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। कंपनी ने यह भी बताया कि Realme 16 Pro+ 5G और Realme 16 Pro 5G में LumaColor Image-पावर्ड 200 मेगापिक्सल Portrait Master प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद ये हैंडसेट Flipkart और Realme India ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
डिज़ाइन और कलर ऑप्शन
हाल ही में कंपनी ने बताया कि उसने Fukasawa के साथ मिलकर Realme 16 Pro सीरीज का ‘Urban Wild’ डिज़ाइन तैयार किया है। भारत में इस सीरीज को Master Gold और Master Grey रंग में पेश किया जाएगा। इसके अलावा Pro+ और Pro मॉडल Camellia Pink और Orchid Purple भारत-एक्सक्लूसिव रंगों में उपलब्ध होंगे।
पिछले टीज़र में फोन के लुक को भी दिखाया गया था। Realme 16 Pro लाइनअप में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी, जिसके साथ LED फ्लैश दिया जाएगा और इसे नए स्क्वायर-शेप्ड डेको में रखा गया है। रियर पैनल के दाईं ओर Realme ब्रांडिंग होगी। हैंडसेट के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल्स दिए जाएंगे।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
कहा जा रहा है अपकमिंग हैंडसेट Realme 16 Pro+ 5G को Snapdragon चिपसेट पावर देगी, जिसे Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 4 से बेहतर बताया गया है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि हैंडसेट का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 10x ज़ूम तक सपोर्ट करेगा। दोनों फोन AI Edit Genie 2.0 को सपोर्ट करेंगे, जिसमें AI StyleMe और AI LightMe जैसे इमेज एडिटिंग टूल्स शामिल होंगे।