iPhone Fold: 2026 में फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा Apple, लेकिन आप खरीद नहीं पाएंगे! चौका देगी वजह
Apple अगले साल अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है, लेकिन शुरुआती शिपमेंट बेहद सीमित होंगे। तकनीकी चुनौतियों और प्रोडक्शन देरी की वजह से अधिकांश यूज़र्स इसे 2027 तक खरीद नहीं पाएंगे।
iPhone Foldable Smartphone Launch Update
iPhone Foldable Launch Update: Apple अगले साल अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे लंबे समय से फैंस और टेक एनालिस्ट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, यूज़र्स इसे तुरंत खरीद नहीं पाएंगे। शुरुआती शिपमेंट बेहद सीमित होंगे और प्रोडक्शन में आ रही तकनीकी चुनौतियों की वजह से इसकी वास्तविक उपलब्धता 2027 तक खिंच सकती है। फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, हिंग और अन्य जटिल कंपोनेंट्स के कारण Apple को अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्रोडक्शन प्रोसेस में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है।
2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा iPhone Fold
हाल ही में MacroMicro पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान और उसके बाद जारी एक डिटेल्ड नोट में कुओ ने Apple के फोल्डेबल प्लान्स को लेकर नई जानकारी साझा की। उनके अनुसार, Apple भले ही 2026 की दूसरी छमाही में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करे, लेकिन प्रोडक्शन टाइमलाइन फिलहाल काफी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
देरी की सबसे बड़ी वजह शुरुआती स्टेज में कम प्रोडक्शन यील्ड और मैन्युफैक्चरिंग को बड़े स्तर पर स्केल करने में आ रही दिक्कतें हैं। फोल्डेबल डिवाइसेज़ में फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और हिंग जैसे बेहद जटिल कंपोनेंट्स होते हैं, जिन्हें परफेक्ट करने में Samsung जैसी कंपनियों को भी कई जेनरेशन लग गई थीं। Apple, जो आमतौर पर हाई-क्वालिटी मास प्रोडक्शन पर ज़ोर देता है, उसके लिए ये चुनौतियां शिपमेंट को काफी धीमा कर सकती हैं।
कुओ का मानना है कि iPhone Fold की लॉन्च स्ट्रैटेजी 2017 में आए iPhone X जैसी हो सकती है। उस समय iPhone X को बाकी iPhones के साथ अनाउंस तो किया गया था, लेकिन सप्लाई की कमी के चलते यह यूज़र्स तक देर से पहुंचा। इसी तरह, iPhone Fold 2026 में तय समय पर पेश किया जा सकता है, लेकिन इसकी बिक्री की संख्या बेहद सीमित रह सकती है और यह 2027 तक भी खिंच सकती है।
इन सभी परेशानियों के बावजूद Apple पर अगले साल फोल्डेबल iPhone लाने का दबाव है, भले ही शुरुआती यूनिट्स की संख्या कम ही क्यों न हो। कुओ के मुताबिक, Apple फोल्डेबल फोन्स को स्मार्टफोन की अगली बड़ी तकनीकी क्रांति मानता है, जिसे डिस्प्ले वाले स्मार्ट ग्लासेस जैसे भविष्य के प्रोडक्ट्स से पहले संबोधित करना ज़रूरी है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone के पहले साल में 80 से 100 लाख यूनिट्स शिप करने का लक्ष्य रख रहा था। हालांकि, कुओ को ये आंकड़े जरूरत से ज्यादा आशावादी लगते हैं। सप्लाई चेन पार्टनर्स से मिली जानकारी के आधार पर उनका कहना है कि तकनीकी चुनौतियां बने रहने और फाइनल स्पेसिफिकेशंस तय होने में देरी के चलते शिपमेंट अनुमान घटाए जा सकते हैं।
अगर कुओ का आकलन सही साबित होता है, तो शुरुआती खरीदारों को 2026 में भी iPhone Fold की कमी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में Apple का पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च के समय एक रेयर और प्रीमियम डिवाइस बना रहेगा, और आम यूज़र्स के लिए यह 2027 में ही सही मायनों में उपलब्ध हो पाएगा।