Instagram Hashtags: अब रील्स और पोस्ट में लगा सकते हैं सिर्फ 5 हैशटैग, मेटा ने लागू की लिमिट
Instagram ने Reels और पोस्ट्स में हैशटैग की लिमिट तय कर दी है। नए नियम के तहत अब सिर्फ 5 हैशटैग की अनुमति होगी। जानें Meta के इस अपडेट का क्रिएटर्स पर क्या असर पड़ेगा।
Instagram Hashtags Limits Rule
Instagram Hashtags Limits Rule: Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट डिस्कवरी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है। Meta के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब Reels और पोस्ट्स में इस्तेमाल होने वाले हैशटैग की संख्या सीमित कर दी है। नए नियम के तहत क्रिएटर्स और यूज़र्स अब अधिकतम सिर्फ 5 हैशटैग ही लगा सकेंगे। कंपनी का कहना है कि कम लेकिन टार्गेटेड हैशटैग इस्तेमाल करने से कंटेंट की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और हैशटैग स्पैम पर भी लगाम लगेगी।
Instagram पर हैशटैग लिमिट लागू
2011 में शुरू किए गए हैशटैग Instagram का एक पुराना फीचर हैं, जिनका उद्देश्य कंटेंट डिस्कवरी में मदद करना बताया जाता है। कंपनी के अनुसार, यह फीचर पोस्ट्स को टॉपिक-बेस्ड सर्च, ट्रेंडिंग लिस्ट और एल्गोरिदम-आधारित रिकमेंडेशन में दिखने में मदद करता है। अब तक Instagram यूजर्स को एक पोस्ट में अधिकतम 30 तक हैशटैग को लगा सकते थे, लेकिन अब इस नए नियम के बाद ऐसा नहीं होगा।
क्यों बदला हैशटैग लिमिट रूल ?
Creators अकाउंट के जरिए कंपनी ने घोषणा की है कि अब से Instagram किसी भी Reel या पोस्ट में अधिकतम पाँच हैशटैग की ही अनुमति देगा। कंपनी ने कहा, “हमने देखा है कि बहुत सारे सामान्य हैशटैग की बजाय कम (पाँच तक) और ज़्यादा सटीक हैशटैग इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके कंटेंट की परफॉर्मेंस बेहतर होती है, बल्कि लोगों का Instagram पर एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है।” Instagram चाहता है कि क्रिएटर्स हैशटैग का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और अपने कंटेंट से जुड़े टार्गेटेड हैशटैग चुनें।
इसका, उदाहरण देते हुए कंपनी ने कहा कि ब्यूटी क्रिएटर्स को ब्यूटी से जुड़े हैशटैग इस्तेमाल करने चाहिए, ताकि ब्यूटी कंटेंट में रुचि रखने वाले यूज़र्स तक आसानी से पहुँचा जा सके। जैसे #reels या #explore जैसे सामान्य हैशटैग, जो क्रिएटर्स अक्सर इस्तेमाल करते हैं, कंटेंट को Explore फीड या अन्य जगहों पर दिखाने में “वास्तव में मदद नहीं करते।” बल्कि, कंपनी के अनुसार, ये कंटेंट की परफॉर्मेंस को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं।
यह बदलाव इसी महीने की एक पिछली रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि Instagram Reels या पोस्ट्स के लिए तीन हैशटैग की लिमिट का टेस्ट कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, हैशटैग जोड़ते समय एक नोटिफिकेशन दिखाई देता था, जिसमें लिखा होता था कि केवल तीन हैशटैग की अनुमति है।
Instagram के प्रमुख Adam Mosseri पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि हैशटैग “अब काम नहीं करते,” और यह भी बताया कि Instagram पर रीच या विज़िबिलिटी का मुख्य कारण अब हैशटैग नहीं रहे हैं।