Google का बड़ा तोहफा: अब हिंदी में भी चलेगा AI Mode, आपकी भाषा में देगा स्मार्ट जवाब

Google AI Mode अब हिंदी समेत 5 नई भाषाओं में उपलब्ध है। अब यूजर्स इसेक जरिए अपनी भाषा में एआई मोड से सवाल पूछ सकेंगे और स्मार्ट जवाब पा सकेंगे।

Updated On 2025-09-09 15:37:00 IST

Google AI Mode 

गूगल ने अपने AI Mode में एक बड़ा अपग्रेड किया है। कंपनी ने गूगल सर्च को बेहतर बनाने के लिए इसमें 5 नई भाषाओं को शामिल किया है। अब इसमें यूजर्स को हिंदी समेत इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई और ब्राजीलियाई पुर्तगाली भाषा का सपोर्ट मिलेगा। लगभग छह महीने पहले गूगल ने इस सिर्फ इंग्लिश भाषा में रिलीज किया था, जिससे कई यूजर्स को दिक्कत होती है। कंपनी ने अब यूजर्स की इस समस्या को खत्म कर दिया है। अब आप अपनी भाषा में Google AI Mode से सवाल पूछ सकते हैं और उनके जवाब पा सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी जानकारी

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है। इसमें बताया गया है कि अब गूगल को हिंदी समेत 4 भाषाओं में लॉन्च किया गया है। इसके जरिए अब यूजर्स हिंदी, इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई और ब्राजीलियाई पुर्तगाली भाषा में AI मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उससे अपनी पसंदीदा भाषा में कठिन से कठिन सवालों के बारें विस्तार से पूछ सकेंगे।

180 देशों में Google का AI Mode
बता दें, गूगल ने इस एक्सपेंशन से पहले अपने AI Mode में अहम अपग्रेड किया है। कंपनी बीते महीने इसे 180 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर चुकी है। इसे Gemini 2.5 AI का उपयोग करके तैयार किया गया है, जो कंटेक्स्ट (संदर्भ) समझकर यूजर्स को बेहतर उत्तर देता है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जो किसी चीज के बारें में विस्तार से जानना चाहते हो, किसी काम के बारें में या फिर घूमने-फिरने की जगहों के बारें में रुचि रखते हो।

गूगल का AI Mode कैसे करता है काम?
गूगल सर्च में यूजर्स को एआई मोड का टैब मिलता है, जहां यूजर्स अपने सर्चिंग रिजल्ट को अधिक बेहतर तरीके से देख सकते हैं। इसके साथ ही आप AI Mode में टेक्स्ट या वॉयस मैसेज या फिर फोटो-वीडियो के जरिए कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। गूगल उन सवालों को समझकर आपको बेहतर तरीके से जवाब देगा।


Tags:    

Similar News