कंफर्म!: 29 अक्टूबर को लॉन्च होगा Nothing Phone 3a Lite, चमकीली लाइट वाले पैनल के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
नथिंग ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि Nothing Phone 3a फोन को 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन अपने सिग्नेचर चमीकीली लाइट पैनल के साथ कई दमदार फीचर्स से लैस होगा।
Nothing Phone 3a Lite Launch Date Confirmed
नथिंग ने आखिरकार अपने अपकमिंग फोन Nothing Phone 3a Lite की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया हा। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की है। यह फोन अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ग्लोबली मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन के मुख्य फीचर्स की भी जानकारी दी है।
टीजर के मुताबिक, फोन के नीचे एक एलईडी फ्लैश लाइट होगी, जो एक नोटिफिकेशन इंडिकेटर हो सकता है। पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 3a Lite मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट द्वारा पावर्ड किया जा सकता है, जो माली-G615 MC2 GPU के साथ आ सकता है। इसे हाल ही में एक बेंचमार्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर Android 15 और 8GB RAM के साथ टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया था।
Nothing Phone 3a Lite कब होगा लॉन्च?
नथिंग ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि Nothing Phone 3a Lite फोन ग्लोबली मार्केट में 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह GMT समयानुसार दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे) दस्तक देगा। इसके अलावा, कंपनी ने हैंडसेट को रियर पैनल पर एक एलईडी लाइट के साथ टीज किया है, जो शायद एक नोटिफिकेशन इंडिकेटर हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, नथिंग फोन 3ए लाइट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चिप 2GHz पर चलने वाले चार एफिशियेंसी कोर और 2.50GHz पर चलने वाले चार परफॉर्मेंस कोर से लैस हो सकती है। फोन में माली-G615 MC2 GPU और 8GB RAM हो सकता है। यह Android 15 के साथ आ सकता है।
यह 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा, यह काले और सफेद रंग में उपलब्ध हो सकता है। नथिंग फोन 3ए लाइट की कीमत फोन 3ए से कम होने की संभावना है, जिसे मार्च 2025 में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, इसके बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए।
आगामी नथिंग फोन 3ए लाइट भारत में CMF फोन 2 प्रो के री-डिज़ाइन वर्शन के रूप में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, फोन 3ए लाइट कुछ पहलुओं में अलग हो सकता है। संदर्भ के लिए, CMF फोन 2 प्रो में 6.77 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक का समर्थन करता है।
यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिप से पावर्ड है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है। फोटोज और वीडियोज के लिए, CMF फोन 2 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है।