उत्तरकाशी में फटा बादल: पहाड़ से पानी-पत्थरों का आया सैलाब, देखते-देखते एक पूरा गांव बहा; 4 की मौत - कई लापता | देखें वीडियो
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में मंगलवार (5 अगस्त) को बादल फटने से तबाही मच गई। गांव बह गया और कई लोग लापता हैं। SDRF, सेना और पुलिस राहत कार्य में जुटी है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई।
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही: हाइलाइट्स
- धराली में बादल फटने से तबाही, खीरगंगा में बाढ़ से मचा हाहाकार।
- धराली बाजार पूरी तरह तबाह, हर्षिल हेलीपैड क्षेत्र में भी भारी नुकसान।
- SDRF, NDRF और सेना मौके पर तैनात, राहत-बचाव कार्य जारी।
- IRS सिस्टम एक्टिव, युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित।
- 108 एंबुलेंस और मेडिकल टीमें मौके पर, पुलिस और प्रशासन सक्रिय।
- राहत शिविरों में भोजन और दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश।
- हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित।
- गंगोत्री हाईवे कई जगह बंद, BRO को तत्काल मार्ग खोलने के आदेश।
- नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश।
- DM ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश जारी किए।
Uttarkashi Cloudburst News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में मंगलवार, 5 अगस्त सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। सामने आए वीडियो में देखा गया कि सैलाब ने पूरे गांव को अपने साथ बहा ले गया। कई लोगों के लापता होने की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
उत्तरकाशी पुलिस ने जानकारी दी कि 'खीर गढ़' नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से धाराली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है। इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की अब तक मौत की पुष्टी हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। घटना के बाद तेज बहाव वाली बाढ़ और मलबे ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दर्जनों मकान, होटल और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा राहत टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
भागो-भागो...देखते-देखते बहे घर-होटल और लोग
सोशल मीडिया पर जो visuals सामने आए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि कई घर और ढांचों को पूरी तरह बहाकर ले गया। तेज बहाव में लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते राहत एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा- राहत बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर कहा, ''धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।''
भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा, ''विभिन्न माध्यमों से सरकार को भी इसकी सूचना मिली है स्थानीय अधिकारियों को तुरंत बचाव एवं राहत पहुंचाने की दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। नुकसान का आकलन करना अभी मुश्किल है लेकिन जिस तरह से मलवा गांव की तरफ आता दिख रहा है उससे भारी नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही है।''
भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसी के बाद यह भयानक हादसा हुआ।
फिलहाल SDRF, पुलिस और सेना की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो सका है और लापता लोगों की तलाश जारी है।
अधिक जानकारी के लिए लाइव ब्लॉग पर विजिट करें
Uttarkashi cloudburst LIVE: धराली त्रासदी की तस्वीरें
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद तबाही की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं। कई इलाकों में मकान जमींदोज हो गए हैं, सड़कें दरक गई हैं और नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।
राहत-बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। हर ओर अफरा-तफरी का माहौल है और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं।
Uttarkashi cloudburst LIVE: जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DEOC) द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
आपातकालीन संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर:
- 01374-222126
- 01374-222722
- 94565 56431 (मोबाइल नंबर)
DEOC उत्तरकाशी द्वारा इन नंबरों पर 24×7 सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। नागरिकों से अपील है कि किसी भी आपदा संबंधी जानकारी, सहायता या आपात स्थिति में उपरोक्त नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
Uttarkashi cloudburst LIVE: धराली त्रासदी पर स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने जताया शोक
हरिहर आश्रम के जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने धराली त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि धराली क्षेत्र में बादल फटने की हृदयविदारक घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस भीषण आपदा ने जन-धन की भारी क्षति पहुँचाई है और अनेक परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है।
संकट की इस घड़ी में मैं सभी प्रभावितों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट करता हूं। राज्य सरकार, SDRF, NDRF और प्रशासन का राहत व बचाव कार्यों में समर्पण भाव से जुटना अत्यंत सराहनीय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें, संकटग्रस्त लोगों को शीघ्र सहायता मिले और दिवंगत आत्माओं को शांति प्राप्त हो।
-स्वामी अवधेशानन्द गिरि
जूनापीठाधीश्वर, हरिहर आश्रम, कनखल (हरिद्वार)
Uttarkashi cloudburst LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरकाशी त्रासदी की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं।
प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।''
Uttarkashi cloudburst LIVE:
हरिद्वार में गंगा का जल स्तर चेतावनी लेवल के पास 293.10 मीटर पर बह रही है। इसे लेकर प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। साथ ही गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था को टाइट कर दिया गया है।
Uttarkashi cloudburst LIVE: सुखी के पास एक और बादल फटा
उत्तरकाशी के सुखी इलाके के पास एक और बादल फटा है। आईटीबीपी की टीम इस समय हर्षिल क्षेत्र का चक्कर लगा रही है।
Uttarkashi cloudburst LIVE:
पीएम मोदी ने भी उत्तरकाशी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।''
Uttarkashi cloudburst LIVE:
उत्तरकाशी के धराली मैं बादल फटने से मची तबाही के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है वहीं सेना के IBEX ब्रिगेड के करीब 100 से अधिक जवानों ने संभला मोर्चा। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर सीएम धामी से बात कर उत्तरकाशी घटना की जानकारी ली। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
उत्तरकाशी जिले में धराली (हर्षिल क्षेत्र के पास) में अचानक बादल फटने (Cloudburst) की घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। घटना के बाद तेज बहाव वाली बाढ़ और मलबे ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दर्जनों मकान, होटल और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।