उत्तरकाशी जिले में धराली (हर्षिल क्षेत्र के पास)... ... पहाड़ से पानी-पत्थरों का आया सैलाब, देखते-देखते एक पूरा गांव बहा; 4 की मौत - कई लापता | देखें वीडियो
उत्तरकाशी जिले में धराली (हर्षिल क्षेत्र के पास) में अचानक बादल फटने (Cloudburst) की घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। घटना के बाद तेज बहाव वाली बाढ़ और मलबे ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दर्जनों मकान, होटल और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।
Update: 2025-08-05 10:26 GMT